बेमेतरा

वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों पर रखी गई पैनी नजर
08-May-2024 4:04 PM
वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों पर रखी गई पैनी नजर

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 मई। जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में बनाये गये लाइव वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष (वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम) जहां से जिले के 50 फीसदी (375)मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग किया जा रहा है । जिन पर कंट्रोल रूम सतत् निगरानी रखी जा रही है। सामान्य प्रेक्षक एस बी शेट्टीनावर ने की जा रही निगरानी का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया।

उन्होंने कहा कि अर्बन एवं रूरल मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केन्द्र,संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र के अलावा क्रिटिकल मतदान केंद्रों में जहाँ जहाँ वेबकास्टिंग किया जा रहा है। उन पर खास निगरानी रखें। बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार जिले में 375 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की गतिविधियां देखी और जानकारी ली। उनके साथ लायजनिंग ऑफिसर कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन चन्द्रशेखर शिवहरे साथ थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news