जशपुर

5 जुआरी और पिस्टल रखकर घूमते एक गिरफ्तार
02-May-2024 6:17 PM
5 जुआरी और पिस्टल रखकर घूमते एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 2 मई। जशपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर जुआ एवं आम्र्स एक्ट के आरोपियों को  गिरफ्तार किया। थाना बागबहार द्वारा ग्राम मटपहाड़ में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 5 आरोपी एवं थाना कुनकुरी द्वारा पिस्टल रखकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पहले प्रकरण में थाना फरसाबहार क्षेत्र के मटपहाड़ में कुछ दिनों से जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। एक -दो मई की दरमियानी रात में उक्त जगह में इन्वर्टर बल्ब जलाकर पुन: जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से मिली।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल थाना प्रभारी बागबहार एवं चौकी प्रभारी कोतबा के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर कराईवाई के लिए निर्देशित किया ।

पुलिस टीम मटपहाड़ गांव में पहुंची, यहां इन्वर्टर बल्ब जलाकर जुआ खेलते पाये जाने पाये पर फड़ की घेराबंदी कर दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम, मोबाईल, वाहन, ताश-पत्ती, बल्ब इत्यादि जब्त किया गया। कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गये।

पुलिस द्वारा आरोपी जनक यादव मटपहाड़, बरत राम नाग बगईझरिया, राजेन्द्र चौहान, अरविंद यादव दोनों निवासी बहमा थाना लैलुंगा, घनश्याम यादव छातासरई का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। पुलिस न आरोपियों से नगदी रकम 29,150 /-, 5 मोबाइल, 3 मोटर सायकल, इन्वर्टर बल्ब एवं 52 ताश-पत्ती जब्त किया गया है।

दूसरे प्रकरण में एक मई को मुखबिर से थाना कुनकुरी को सूचना मिली कि बस स्टैंड कुनकुरी में एक व्यक्ति अवैध रूप से पिस्टल को अपने पास रखा है एवं उसे बिक्री करने हेतु ग्राहकों की तलाश कर रहा है।

कुनकुरी पुलिस ने दबिश दी,यहां वह व्यक्ति सुलभ शौचालय के पास छिपते दिखा। घेराबंदी कर संदेही अभियुक्त केदारनाथ यादव को अभिरक्षा में लेकर उसकी तलाशी ली। पूछताछ एवं तलाशी दौरान उसके कब्जे से एक देशी कट्टा, 5  कारतूस, एक मोबाईल कीमती 4 हजार रू., मोटर सायकल कीमती 30 हजार रू. जब्त किया गया।

पूछताछ में केदारनाथ यादव ने उक्त पिस्टल को एक व्यक्ति के द्वारा उसे देना बताया गया है। इस संबंध में बारीकी से जॉंच की जा रही है।

आरोपी केदारनाथ यादव  खुटसेरा गंझियाडीह थाना तुमला का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का पाये जाने पर उसे 2 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह ने कहा  कि आरोपी केदारनाथ यादव के पास पिस्टल कैसे आया, इस संबंध में गहन छानबीन की जा रही है। इस संबंध में आने वाले दिनों में खुलासा किया जाएगा। जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news