बेमेतरा

मतदान के बाद ईवीएम मशीन सील, 24 घंटे की जाएगी निगरानी
09-May-2024 4:10 PM
मतदान के बाद ईवीएम मशीन सील, 24 घंटे की जाएगी निगरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 मई। जिले के साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा के 750 मतदान केन्द्रों की ईवीएम व दुर्ग जिले के 124 ईवीएम मशीनों को मंडी परिसर में बने स्ट्रॉन्ग रूम में सील बंद कर रखा गया है। सील बंद स्ट्रॉन्ग रूम को आने वाले 4 जून को मतगणना से पूर्व खोला जाएगा। इसे अलावा निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। राजनितिक दल के प्रतिनिधि भी स्ट्रॉन्ग रूम के सामने बने पंडाल में अनुमति लेकर निगरानी कर सकेंगे।

ज्ञात हो कि दुर्ग जिले की ईवीएम मशीनें बुधवार को सुबह कृषि उपज मंडी में बने स्ट्रॉन्ग रुम में पहुंचाई गईं। मंगलवार को मतदान खत्म होने के बाद बेमेतरा जिले में आने वाले तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के सभी मतदान दलों की सडक़ मार्ग से वापसी देर रात हुई। रात तक जारी वापसी के बाद सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच जिमेदार अधिकारी के साथ ईवीएम सह वीवीपैट मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाया गया।

874 मतदान केंद्रों के ईवीएम तीन लेयर सुरक्षा के बीच रखे गए

874 मतदान केन्द्रों के ईवीएम तीन लेयर सुरक्षा के बीच रखे गए हैं। मालूम हो कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 7 सहायक मतदान केंद्र मिलाकर कुल 874 मतदान केन्द्र है। बेमेतरा जिले में तीनों विधानसभा के 750 मतदान केंद्र हैं। वहीं साजा विधानसभा के 101 और बेमेतरा के 22 मतदान केंद्र। इस प्रकार कुल 124 मतदान केंद्र दुर्ग जिले की धमधा तहसील में स्थित है।

कलेक्टर व पार्टियों के प्रतिनिधियों के बीच किया सील

सीलिंग के दौरान सामान्य प्रेक्षक एसबी शेट्टीनावर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष बुधवार को सभी ईवीएम सह वीवीपैट मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम में सील बंद कर किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखे इन ईवीएम को अब 4 जून को मतगणना वाले दिन निकाला जाएगा। मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

अनुमति लेकर निगरानी कर सकते हैं

स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर राजनीतिक दल व प्रत्याशियों के प्रतिनिधि निगरानी कर सकते हैं। निगरानी के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन प्रस्तुत करना होगा, जिसके बाद जारी अनुमति के आधार पर निर्धारित व्यक्ति ही निगरानी कर सकते हैं। फिलहाल किसी दल व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने अनुमति के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है। वहीं स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए करीब 200 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं, शिट के अनुसार तैनात रहेंगे। अब कृषि उपज मंडी में जाने के लिए अनुमति लेने की जरूरत होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news