बस्तर

पुलिस से बचने मलकानगिरी की पहाड़ों में छिप रहे नक्सली
21-Jun-2024 2:29 PM
पुलिस से बचने मलकानगिरी की पहाड़ों में छिप रहे नक्सली

चट्टानों के बीच छिपाकर रखे हथियार- विस्फोटक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21 जून। बस्तर जिले में चल रहे लगातार नक्सली अभियान से घबराए नक्सली इन दिनों ओडिशा के पहाड़ों से लेकर जंगल में पनाह ले रहे हंै, वहीं मलकानगिरी पुलिस भी इन दिनों नक्सलियों के टॉप लीडरों के ऊपर नजर बनाए रखे हुए है। मलकानगिरी पुलिस ने ओडिशा के रिजर्व फारेस्ट एरिया में चट्टानों के बीच छिपाकर रखे हथियार के साथ ही विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

बताया जा रहा है कि मलकानगिरी पुलिस ने ओडिशा के रिजर्व फारेस्ट एरिया में नक्सल डंप को जब्त करने में सफलता हासिल की है। नक्सलियों ने इन सामानों को चट्टानों के बीच छिपाकर रखा हुआ था। पुलिस ने चट्टानों के बीच हथियार और विस्फोटक के साथ ही 11 तरह के सामानों को बरामद किया है। जवानों ने 5, 3 और 2 किलो के एलपीजी सिलेंडर भी जब्त किया है।  नक्सलियों ने इन सभी सामानों को बिजंगवाड़ा रिजर्व फारेस्ट एरिया में छुपा कर रखे हुए थे। बस्तर में होने वाले अभियान से डर के पनाह पाने के लिए यहां अक्सर छुपने के लिए आते हैं। मलकानगिरी में पुलिस के एक्शन के बाद नक्सली में डर देखने को मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news