दन्तेवाड़ा

निर्माण में हो गुणवत्ता-कलेक्टर
04-Jul-2024 2:37 PM
निर्माण में हो गुणवत्ता-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 जुलाई।
दन्तेवाड़ा और कुआकोण्डा क्षेत्र के शालाओं शालाओं, आंगनबाड़ी और निर्माणाधीन सडक़ मार्गों का कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी नें जायजा लिया। इस दौरान चोलनार प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान बच्चों का मध्यान्ह भोजन गुणवत्ताहीन पाये जाने पर कलेक्टर ने पदस्थ प्रधान अध्यापिका पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबन की कार्यवाही की।

कलेक्टर ने मुख्य मार्ग धुरली से मुंडापारा एवं मुख्य मार्ग से मासापारा तक 4.30 किलोमीटर निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण करते हुए मार्ग से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होने देने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान कलेक्टर ग्राम भांसी स्थित बंगाली कैंप में डीएनके परियोजना अंतर्गत पूर्व में बनी सिंचाई योजना एवं कैनाल सिस्टम का अवलोकन भी किया और भांसी बंगाली कैंप स्थित सिंचाई परियोजना के आधार पर अन्य सिंचाई परियोजनाओं में भी प्रत्येक खेत में पानी पहुंचाने हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए  कलेक्टर के द्वारा सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया। 

ग्राम भांसी बंगाली कैम्प के किसान दोमादर मण्डल से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने उनसे खेती करने के तरीकों के बारे जाना तो किसान ने बताया कि उसकी भूमि पर लीची, आम, नारियल, पेड़ लगाये गये है। और केनाल सिस्टम से जुड़े हर कृषक द्वारा वर्ष में तीन फसल ली जाती है। कलेक्टर ने मौके पर उन्हें जैविक खेती हेतु प्रोत्सहित किया। इसके साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में प्राक्कलन प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किये। 

ज्ञात हो कि उन्होंने भांसी कैम्प में लगभग 40 परिवार केनाल सिस्टम से जुड़ कर कृषि कार्य कर रहे है। तत्पश्चात कलेक्टर द्वरा भांसी स्थित पोरोकमेली आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उन्हें बताया कि बरसात के मौसम में छत से पानी टपकने की समस्या है इसे देखते हुए कलेक्टर महिला बाल विकास अधिकारी को तत्काल मरम्मत करवाने का निर्देश देते हुए जिले भर में इस प्रकार के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सूची बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। इस दौरान उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से हेल्थ जांच करने और रेडी-टू-ईट आहार देने की जानकारी चाही। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में नियमित रूप से अंडा बच्चों को दिया जाना सुनिश्चित करें।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि - कलेक्टर
इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्कूल जतन योजना के तहत कार्यपालन अभियंता, प्राचार्यों निर्माण एजेंसी, ठेकेदारों की आवश्यक बैठक ली गई। बैठक में कहा कि स्कूल जतन योजना के तहत जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे उन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के अलावा समय सीमा में पूर्ण पूर्ण होने चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन और जिला शिक्षा अधिकारी एस केअम्बस्टा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news