दन्तेवाड़ा

डायरिया से बचाव की दी जानकारी
04-Jul-2024 2:52 PM
डायरिया से बचाव की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 जुलाई ।
दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिसार (डायरिया) की रोकथाम हेतु अभियान की शुरुआत की गई। जिससे इस महामारी का खात्मा किया जा सके। जिले में ‘‘डायरिया रोकथाम अभियान’’ के तहत प्रचार-प्रसार जागरूकता के लिये चलित वाहन मंगलवार को रवाना किया गया। 

इस मौके पर बच्चों एवं माता पिताओं को डायरिया से बचाव एवं उपचार के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने  ओआरएस पैकेट और जिंक टेबलेट का वितरण किया गया।

इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल डॉ. कपिल देव कश्यप, अधीक्षक डायरिया नियंत्रण नोडल डॉ. प्रियंका सक्सेना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. हितेश ठाकुर, डॉ. वेणु गोपाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी संभागीय समन्वयक न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल श्री प्रवीण साहू, जिला मीडिया अधिकारी बी.एस. नेताम और विकासखण्ड प्रबंधक गीदम जेम्स बैक प्रमुख रूप से मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news