सरगुजा

शिक्षा के साथ साथ चरित्र निर्माण व संस्कार भी जरूरी-रामकुमार टोप्पो
05-Jul-2024 9:59 PM
शिक्षा के साथ साथ चरित्र निर्माण व संस्कार भी जरूरी-रामकुमार टोप्पो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपाट, 5 जुलाई। छात्रों के लिए मेहनत ही एक विकल्प है आगे बढऩे के लिए। हर विद्यार्थी मेहनत करने से पीछे न हटे। लक्ष्य सरलता से हासिल नहीं होती, इसके लिए कठिन परिश्रम करना होता है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उक्त बातें मैनपाट के विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के दौरान क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो ने कही।

रामकुमार टोप्पो ने कहा कि सीतापुर को शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे ले जाना है इसके लिये शिक्षकों और छात्रों को कठिन परिश्रम करना होगा। विधायक ने नव प्रवेशी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ चरित्र निर्माण व संस्कार भी आवश्यक है। विद्यालयों में नैतिक विषय पर भी फोकस किया जाए। साथ ही बोर्ड परीक्षा में विकासखण्ड स्तर पर टॉप किये 8 छात्र छात्राओं को 10 - 10 हजार रुपये व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिला स्तर में मेरिट सूची में आने पर छात्रा पूजा को 10 हजार रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि आप सभी टॉपर्स के आगे की पढ़ाई में  इस राशि का उपयोग करना। विधायक टोप्पो ने आईटीआई कॉलेज व आत्मानन्द स्कूल के बाउंड्री वाल के लिए 10 - 10 लाख रुपये की घोषणा भी की ।

इससे पहले विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव नर्मदापुर के आईटीआई हाल में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही ने स्वागत भाषण व प्रतिवेदन का वाचन किया। उन्होंने विकासखण्ड की शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों सहित समस्याओं के बारे में बताया।

इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता जमुना यादव ने शाला प्रवेशोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं। खूब पढ़ें और मैनपाट का नाम रोशन करें।

भाजपा नेता अनिल सिंह ने नवप्रवेशी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे साल इसी तरह विद्यालय आने के लिये उत्साह बना रहना चाहिये। पढ़ाई का उद्देश्य केवल नौकरी प्राप्त करना ही नहीं रहना चाहिए। व्यक्तित्व का विकास भी जरूरी है।

मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडेय ने प्रवेश उत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय विधायक जी शिक्षा गुणवत्ता विकास के प्रति काफी संवेदनशील है। उनके नेतृत्व में निश्चित ही सीतापुर काफी आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम को भाजपा नेता कुंजबिहारी गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा टी एल एम प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका अवलोकन करते हुए विधायक ने बच्चों से कई सवाल पूछे और बच्चों ने उसका जवाब भी दिया। अंत मे आभार प्रदर्शन बी आर सी सी बलबीर गिरी ने किया।व कार्यक्रम का संचालन काजेश घोष ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात अतिथियों द्वारा आई टी आई परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस दौरान  वरिष्ठ भाजपा नेता सूरजु यादव, सेतराम बड़ा , मनोज यादव, विक्की सोनी, दयालु यादव ,अनीस यादव, नीरज यादव , रामाश्रय यादव, सूर्या, संतोष सिदार एबीईओ सतीश तिवारी, अनिलेश तिवारी, अजय श्रीवास्तव, देवेंद्र पांडेय, अजय सिंह, विजय सिंह ,महेश यादव , सत्यप्रकाश गुप्ता, कल्पदेव यादव, सतीश किंडो, शब्बीर हुसैन, सुमन, अंजना कुजूर,रोशनी कुजूर, किरण गुप्ता, रौली सागर, रजनी सहित अन्य कर्मचारी, ग्रामीण व छात्र उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news