सरगुजा

शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार-प्रबोध मिंज
05-Jul-2024 10:01 PM
शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार-प्रबोध मिंज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 जुलाई। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी हाईस्कूल धौरपुर में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को तिलक लगाकर उनके स्कूल प्रवेश पर स्वागत किया।

 इस अवसर पर इस सत्र में स्कूल में प्रवेश पाने वाले नवीन बच्चों सहित समस्त स्कूल के अध्ययनरत बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। शिक्षा से ही आज के बच्चे कल एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश व समाज की सेवा करेंगे तथा अपना व अपने परिवार सहित देश का नाम रोशन करेंगे। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो यह देखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत भी की गई। इस अवसर पर भाजपा धौरपुर मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह, राजू मानिकपूरी सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण तथा गणमान्य जनता उपस्थित रही।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news