दुर्ग

फायरिंग, हथियार संग सहयोगी गिरफ्तार
06-Jul-2024 3:26 PM
फायरिंग, हथियार संग सहयोगी गिरफ्तार

अब तक पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 जुलाई। सेक्टर 10 ग्लोब चौक के पास गोली चलाने वाले फरार आरोपी अमित जोस के मुख्य सहयोगी आरोपी सागर उर्फ डागी एवं मुकुल सोना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल का मैग्जीन, जिंदा कारतूस एवं धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।

इस गोलीकांड मामले में अब तक पांच आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार मुख्य आरोपी अमित जोस की पतासाजी में पुलिस लगी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि  26 जून की रात्रि ग्लोब चौक के आगे सेक्टर 10 में गोली चलाने वाले आरोपी फरार अमित जोस एवं इसके साथी सागर बाघ उर्फ डागी एवं मुकुल सोना की हर संभव पतासाजी कर गिरफ्तार किए जाने को लेकर जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा दिए गए थे।

सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन में एसीसीयू एवं थाना भिलाई नगर की टीम फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान आरोपी सागर बाघ उर्फ डागी के नागपुर में होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल टीम को नागपुर रवाना कर आरोपी को नागपुर मे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटर सायकल एवं एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।

इसी प्रकार घटना में संलिप्त फरार आरोपी मुकुल सोना के केलाबाड़ी दुर्ग में होने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। आरोपी की तलाशी लिए जाने पर इसके कब्जे से एक नग पिस्टल का मैग्जीन, दो जिंदा कारतूस एवं एवं एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।

 ग्लोब चौक के आगे सेक्टर 10 में हुई घटना में अब तक पांच आरोपियों जिसमें अंकुर शर्मा, यशवंत नायडू, अमित जोस के जीजा बी. लक्की जार्ज, मां बिज्जी मोरिस एवं उसके साथी शंकर भाट को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल दाखिला किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news