दुर्ग

मिक्चर मशीन की चोरी करने वाले आरोपी बंदी
06-Jul-2024 3:29 PM
मिक्चर मशीन की चोरी करने वाले आरोपी बंदी

दुर्ग, 6 जुलाई। मिक्चर मसाला मशीन की चोरी करने के बाद एक ठेकेदार को 35000 रुपए में बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी गणों के कब्जे से चोरी की मिक्चर मसाला मशीन, ई रिक्शा व ऑटो बरामद किया गया है। नेवई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जयराम राउत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नाली निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदारी में उपयोग करने वाली मिक्चर मशीन की 12 जून को अज्ञात आरोपियों ने कार्य स्थल से चोरी कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी गई मिक्चर मशीन को ग्राम मतवारी निवासी ठेकेदार लीलाधर साहू के पास देखा गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

पूछताछ करने पर लीलाधर साहू ने बताया कि उसने उक्त मशीन शंकर साहू, प्रकाश गुप्ता, राजगोपाल हिरवानी, पूनम कुमार, टीकम शर्मा से 35000 रुपए में खरीदा था। सभी आरोपियों को पकडक़र पूछताछ में लिया गया जिसमें आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नाली निर्माण कार्य के दौरान मिक्चर मशीन खड़ी रखी हुई थी। उसे ई-रिक्शा एवं ऑटो की मदद से मशीन की चोरी किए थे। इसके बाद उन्होंने लीलाधर साहू को उक्त मशीन बेच दिया था और बिक्री की रकम को खाने पीने में खर्च कर दिए थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news