दुर्ग

ग्रामीण क्षेत्रों में 2.87 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य
06-Jul-2024 3:42 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में 2.87 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 जुलाई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार बरसात के सीजन में 2 लाख 87 हजार 353 पौधे रोपने का लक्ष्य लक्ष्य रखा गया है इनमें ग्रामीणों को 1लाख18 हजार 720 पौधे वितरण किए जाएंगे ग्रीन दुर्ग जिला के लिए व्यापक अभियान चलाने की तैयारी चल रही है

जो वृक्षारोपण किए जाएंगे इनमें 48410 ब्लॉक प्लांटेशन है जहां रोपित पौधे की सुरक्षा बंबू ट्री गार्ड से किए जाएंगे इसी प्रकार 21810 रोड किनारे,7795 गौठान,11247 चारागाह,20450 तालाब किनारे,9195 नहर नाला किनारे,11438 शासकीय भवन व स्कूल,8000 बंद पड़े खदान एवं 6443 पौधे अन्य स्थलों पर रोपित किए जाएंगे। 3380 पौधे व्यक्तिगत हितग्राही योजना के तहत रोपे जाएंगे वहीं 20465 पूर्व के स्वीकृत वृक्षारोपण है।

इस बरसात पौधरोपण का जो लक्ष्य निर्धारित है इसके मुताबिक सबसे ज्यादा 1 लाख7 हजार 673 पौधे धमधा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में रोपित किए जाएंगे वहीं पाटन 1 लाख960 एवं दुर्ग विकास खंड में 78 हजार720 पौधे रोपे जाएंगे

सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा अरदीप ढीढ़ी का कहना है कि पौधरोपण के लिए ग्रामों में व्यापक तैयारी चल रही है इसके लिए अब तक 20 हजार 130 गड्ढे खोदे जा चुके है, वहीं 3220 पौधे रोपिट भी किए जा चुके है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news