दुर्ग

मरोदा बांध में कुछ ही दिनों के लिए पानी शेष
06-Jul-2024 3:43 PM
मरोदा बांध में कुछ ही दिनों के लिए पानी शेष

75 फीसदी हिस्सा का पानी खाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 जुलाई। मरोदा बांध में कुछ ही दिनों के लिए पानी शेष रह गया है। बांध का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा का पानी खाली हो चुका है। बरसात के सीजन में बांध के जिस हिस्से में लबालब पानी भरा रहता था वहां इन दिनों सूखा है।

 यहां यह बताना लाजिमी है कि तांदुला, खरखरा, गोंदली सहित सभी जलाशयों में बहुत कम पानी शेष है। पिछले कुछ दिनों से लगातार आसमान में काले बादल छाए हुए हैं मगर बारिश नहीं हो रही है। यदि यही स्थिति बनी रही तो भिलाई टाउनशिप, बीएसपी एवं एनएसपीसीएल को पानी आपूर्ति में समस्या आ सकती है। मरोदा जलाशय में तांदुला नहर का पानी जहां से होकर जाता है। इसके ऊपर के हिस्से में बांध का पानी सूख चुका है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार बरसात के सीजन में ऐसी स्थिति नहीं रहती थी, बांध में पर्याप्त जल भराव रहता था। तांदुला जलसंसाधन विभाग के एसडीओ गोपी शर्मा का कहना है कि वर्तमान में मरोदा जलाशय में जो पानी शेष है। इससे लगभग 15 दिनों तक ही भिलाई टाउनशिप, बीएसपी एवं एनएसपीसीएल पुरैना को पानी आपूर्ति की जा सकती है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news