रायगढ़

कलेक्टर ने की जल ग्रहण कार्यों की समीक्षा
07-Jul-2024 2:53 PM
कलेक्टर ने की जल ग्रहण कार्यों की समीक्षा

राजनांदगांव, 7 जुलाई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने शनिवार को जिले में चल रहे जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित कार्यों को डीएलएमसी (जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति) द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिले के अंतर्गत अंप्त चौकी एवं मानपुर में  न्यू जनरेशन वाटरशेड डेवल्पमेंट प्रोजेक्ट में 2021-22 से क्रमश: 14 एवं 16 ग्रामों में जल ग्रहण क्षेत्र विकास अंतर्गत जल संवर्धन एवं संरक्षण संबंधी संरचानाओं का निर्माण संबंधित अधिकारी अं. चौकी एवं मानपुर द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत रिज टू वेली अवधारणा के आधार पर बोल्डर चेक, गेबियन, सीपीटी, स्टेगर्ड कंटूर तथा पौधरोपण जैसे विकास मूलक कार्यों का निर्माण एवं संचालन संबंधित विषय में विस्तृत समीक्षा किया गया। बैठक में कलेक्टर ने जल ग्रहण के सभी कायों का सतत अवलोकन एवं निरीक्षण करने तथा योजना को मार्गदर्शिका अनुसार कार्यों को संचालित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, उप संचालक कृषि जेएल  मंडावी, एसडीओ सिंचाई विभाग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news