रायगढ़

बालिका को भगाने के आरोप में युवक-युवती गिरफ्तार
07-Jul-2024 2:54 PM
बालिका को भगाने के आरोप  में युवक-युवती गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,7 जुलाई।
बालिका को भगा ले जाने के आरोप में युवक-युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 12 जून को थाना कोतरारोड़ में स्थानीय महिला द्वारा 11 मई को उसकी नाबालिग लडक़ी को ग्राम गोढी बरभांठा, तमनार की युवती अंजना पटनायक द्वारा बहला फुसलाकर एक युवक के साथ मोटर सायकल में ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी। थाना कोतरारोड़ में संदेही कुमारी अंजना पटनायक पर धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुम बालिका की पतासाजी दौरान कोतरारोड़ पुलिस ने संदेही अंजना पटनायक के घर दबिश दी। अंजना के परिजन बताये कि 11 मई को अंजना अपने साथ एक लडक़ी लेकर आयी थी जिसे बच्ची को क्यों लाई है कहकर डांट फटकार किये तो युवक पवन साहू निवासी बड़े देवगांव खरसिया के साथ लडक़ी को लेकर कहीं चली गई। अंजना पटनायक और पवन साहू की पतासाजी की गई। 16 मई  को बालिका स्वयं घर आ गई, बालिका की मां द्वारा थाना कोतरारोड को सूचना दिये जाने पर बालिका को दस्तयाब किया गया। बालिका से पूछताछ पर शारीरिक शोषण, मारपीट की से इंकार की। बालिका का न्यायालयीन कथन कराया गया, जिसमें बालिका बताई कि अंजना उसे चाट खिलाने के बहाने मार्केट लेकर गई और वहां से एक युवक (पवन साहू) के साथ मोटरसाइकिल में तमनार लेकर गई थी और तमनार से वापस रायगढ़ के धनुहारडेरा लेकर गए और किराए मकान में 5 दिन तक रखे थे और 16 मई को ढिमरापुर में लाकर छोड़ दिये तब घर आ गई। 

दोनों फरार आरोपियों को कल कोतरारोड़ पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। आरोपिया अंजना पटनायक ने बालिका को पालन पोषण के लिए अपने साथ लेकर जाना बताई। प्रकरण में धारा 12, 18 पॉक्सो एक्ट विस्तारित किया गया।

आरोपियों द्वारा बालिका को उसके परिजनों के वैध संरक्षण से बहला फुसला कर भाग ले जाने के कृत्य पर आरोपी अंजना पटनायक तमनार, पवन साहू बड़े देवगांव थाना खरसिया हाल मुकाम धनुहार डेरा थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर दोनों को जेल दाखिल किया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news