कोरिया

कलेक्टर ने सफाई कर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ, दिलाई शपथ
22-Sep-2024 9:17 PM
कलेक्टर ने सफाई कर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ, दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुण्ठपुर, 22 सितंबर। रविवार को कोरिया जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की, उन्होंने खुद सफाई करके लोगो को स्वच्छ रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

रविवार की सुबह 8 बजे वार्ड नंबर 16 और प्रेमाबाग प्रांगण में श्रम दान का  कार्यक्रम रखा गया, जिसमे कलेक्टर श्रीमति चंदन त्रिपाठी, एसपी सूरजसिंह परिहार, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक सौरभ सिंह, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष नमिता शिवहरे, डीईओ जितेंद्र गुप्ता, सीएमएचओ डॉ प्रशांत सिंह, नगर पालिका सीएमओ संजय दुबे के साथ देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे , वार्ड पार्षद अन्नपूर्णा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी के साथ सभी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की, प्रेमाबाग परिसर की सफाई के बाद वो मंदिर परिसर के अंदर पहुंची जहां उन्होंने सफाई की, उंसके बाद उन्होंने सभी को स्वच््ता शपथ दिलाई, उंसके उपरांत उन्होंने  स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वच्छता दीदी और स्काउट गाइड के बच्चो को पुष्प गुच्छ देकर उनका हौसला बढ़ाया, पूरे कार्यक्रम में कलेक्टर बेहद सरलता से हर किसी को अपने साथ कर लिया और सफाई करने के लिए प्रेरित किया।

सफाई के दौरान स्काउट गाइड के छात्र, स्वच्छता दीदी, जिला अस्पताल के सफाई कर्मी ने भी इस कार्य मे विशेष श्रम दान किया, साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।

नो प्लास्टिक प्लीज

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग नही करना है। दरअसल, प्लास्टिक हवा, पृथ्वी और पानी को प्रदूषित करता है क्योंकि उनमें जहरीले रसायन होते हैं। एथिलीन ऑक्साइड, बेंजीन और ज़ाइलीन अत्यधिक जहरीले होते हैं और ये मुख्य रसायन हैं जो प्लास्टिक बनाने में जाते हैं और पृथ्वी पर सभी प्रजातियों के जीवित प्राणियों के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं। इसलिए कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करने के लिए शपथ दी गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news