बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 30 सितंबर। बलरामपुर जिले में सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग और पदस्थापना संपन्न हुई, काउंसलिंग स्थल पर ही आदेश दिया गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी विकासखंड क्षेत्रों के 1180 सहायक शिक्षकों की प्रधानपाठक में पदोन्नति हुई थी, उनकी पदस्थापना अक्टूबर 2022 में होना था, लेकिन विवाद और शिकायतों के कारण पदस्थापना और काउंसलिंग रद्द कर दिया गया था जिसके बाद से ही अब तक पदस्थापना नहीं हो पाई थी। हाई कोर्ट के आदेश के परिपालन में 26 से लेकर 29 सितंबर तक नगर के उड़ान भवन में काउंसलिंग की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ कराई गई है।
काउंसलिंग स्थल पर ही दिया गया आदेश
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डीएन मिश्रा ने बताया कि 26 से लेकर 29 सितंबर तक जिले के विभिन्न विकासखंडों के 1180 सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर पदोन्नत किया गया है और उन्हें यहीं काउंसलिंग स्थल पर ही आदेश प्रदान कर दिया गया है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई है।