सरगुजा

1 जनवरी को कर्मचारी मनाएंगे काला दिवस
30-Dec-2020 8:17 PM
 1 जनवरी को कर्मचारी मनाएंगे काला दिवस

   काली पट्टी व काला मास्क लगाकर एनपीएस का करेंगे विरोध    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 दिसंबर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा, छत्तीसगढ़ सहसंयोजक सरगुजा संभाग प्रभारी हरेंद्र सिंह व सरगुजा जिला संयोजक मनोज वर्मा के निर्देश पर सरगुजा जिले के सातों विकासखंडों में शिक्षक एक जनवरी को काला दिवस मनाएंगे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारंभ की, तब बताया गया था कि कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया, जबकि विधायिका पुरानी पेंशन सुकून से ले रहे हैं।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सरगुजा जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष काजेश, अनिल तिग्गा, राजेश गुप्ता, रामबिहारी गुप्ता, सुरित राजवाड़े, प्रदीप राय, रोहिताश शर्मा जिला महा सचिव अरविंद सिंह, करण जोगी मो नाजिम, कोषाध्यक्ष नरेश पांडेय संयुक्त सचिव संजय चौबे, लव गुप्ता, संजय अम्बष्ट, विक्रम श्रीवास्तव, राजेश सिंह, राकेश दुबे, आईटी सेल प्रभारी प्रशांत चतुर्वेदी, विशाल गुप्ता ने कहा है कि 1 जनवरी 2004 को पूरे देश में पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदाई पेंशन योजना लागू किया गया था। एनपीएस रूपी काले कानून को वापस लेने के लिए 1 जनवरी 2021 को काली पट्टी व काला मास्क लगाकर काला दिवस मना कर सभी एनपीएस कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार तक नए अंदाज में पहुंचाने के लिए पीएमओ को टैग करके ट्विटर अभियान चलाने का आह्वान किया है।

इस बार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नये वर्ष के दिन एनपीएस कर्मचारियों में जागरूकता व एकजुटता का संदेश देते हुए कर्मचारी अपनी मांग को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाएंगे।

देश भर के 60 लाख कर्मचारी केंद्र सरकार से, 3.50 लाख कर्मचारी छत्तीसगढ़ से मांग करेंगे कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली किया जाए, वन नेशन-वन पेंशन, हमारा मिशन-पुरानी पेंशन का मांग रखते हुए 01 जनवरी 21 को काली पट्टी व काला मास्क लगाकर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ में सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में लगातार संघर्ष जारी है। दिल्ली राज्य केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव केंद्र को भेज चुका है, किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य को पुरानी पेंशन बहाल करने का अधिकार है, जिसकी लगातार कर्मचारी मांग कर रहे हैं। उक्त विरोध सरगुजा जिले के सातों विकासखण्ड अम्बिकापुर में अमित सोनी, उदयपुर में लखन राजवाड़े, लखनपुर में राकेश पांडेय, लुंड्रा में रणबीर सिंह चौहान , बतौली में जवाहर खलखो, सीतापुर में सुशील मिश्रा और मैनपाट में रमेश यागिक के नेतृत्व में होगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news