रायगढ़

नरवा योजना के तहत बनाए गए स्टापडेम की सीएम ने की तारीफ
05-Jan-2021 1:19 PM
नरवा योजना के तहत बनाए गए  स्टापडेम की सीएम ने की तारीफ

रायगढ़, 4 जनवरी। जुनवानी में नरवा योजना के तहत वन विभाग के द्वारा स्टापडेम निर्माण किया गया है। जहां जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जुनवानी ग्राम से होकर गुजरने वाले चक्रधरपुर नाले में लगभग 1.43 करोड़ के नरवा विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन के साथ ही अवलोकन भी किया गया। यहां के कार्यों की सराहना भी की।

इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नरवा योजना के तहत जंगलों में किए गए इन कार्यों का यह उद्देश्य है कि हमारा जंगल हराभरा रहे, जो किसान यहां पानी चाहते हैं वह भी उन्हें उपलब्ध हो जाए और जो जंगलो के जानवर हैं, उन्हें भी पानी मिल सके। इससे जो हमारा इको सिस्टम है वह भी डेवलप होगा। यह हमारी कोशिश है कि छत्तीसगढ़ में जो वन्यप्राणी है, चाहे वन हो या वनों में रहने वाले लोग हैं उनके जीवन में सुधार आए। इस दौरान डीएफओ प्रणय मिश्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यहां किए गए कार्यों की जानकारी दिए। तब यहां के कार्यों की उन्होंने सराहना भी की। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए लोकापर्ण व सराहना से स्थानीय कर्मचारियों में नई उर्जा का संचार हुआ है और वन विभाग रायगढ़ के एसडीओ एआर बंजारे व उनकी टीम के द्वारा यहां कार्यों को कराया गया, जो काफी सराहनीय है। एसडीओ एआर बंजारे की अथक मेहनत का प्रयास है कि स्टापडेम का निर्माण लगभग पूरा हुआ। लगभग बीस प्रतिशत कार्य अभी शेष है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news