रायगढ़

एसईसीएल के बिजारी खदान में कोयले की अफरा-तफरी उजागर, निरीक्षण में रंगे हाथ पकड़ाई 4 गाडिय़ां
28-Jan-2021 2:47 PM
एसईसीएल के बिजारी खदान में कोयले की अफरा-तफरी उजागर, निरीक्षण में रंगे हाथ पकड़ाई 4 गाडिय़ां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जनवरी।
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली एसईसीएल की बिजारी कोल माइंस के भीतर ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत से कोयला ग्रेड में हेराफेरी करके लोडिंग करने का बड़ा मामला सामने आया है। इसके बाद प्रबंधन ने पकड़ी गई चार गाडिय़ों को ब्लैक लिस्टेड करके ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी दी है, वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन भी इसमें जानकारी एकत्र करके मामला दर्ज करने के लिए लगा हुआ है।

बिजारी कोयला खदान में कोल ट्रांसपोर्टर की इस कोयला चोरी की वारदात के बाद एसईसीएल की कोयला खदानों के भीतर मिलीभगत के जरिए अच्छे ग्रेड का कोयला चोरी छिपे लोड करके बाहर भेजने की बड़ी पोल खुली है। इस पूरे मामले में अभी तक एसईसीएल प्रबंधन ने पकड़ी गई चारों गाडिय़ों को ब्लैक लिस्टेड किया है।
 
बताया जाता है कि जिस कोल ट्रांसपोर्टर की गाडिय़ां अच्छे ग्रेड कोयले की चोरी करते हुए पकड़ाई है, वह मध्यप्रदेश के भाजपा नेता व वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री का खास बताया जाता है और एसएसके कंपनी के माध्यम से कोल परिवहन करके जिंदल उद्योग को देता है। 

मिली जानकारी के अनुसार वाहन क्र. सीजी 10 एएन 5027, सीजी 10 एपी 7011, सीजी 15 एसी 4686 तथा सीजी 10 एपी 9127 नंबर की चार गाडिय़ां जिंदल पॉवर लिमिटेड के लिए ग्रेड जी 15 में लोडिंग के लिए डीओ जारी किया गया था, परंतु कल वाहनों की चेकिंग के दौरान इन गाडिय़ों में जी 9 ग्रेड का कोयला लोडर क्र. एमपी/सी/टी/0413 के माध्यम से लोड करना पाया गया। इन गाडिय़ों की चेकिंग के दौरान रंगे हाथ पकडऩे के बाद बिजारी ओसीएम के सहायक सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार की ओर से खान प्रबंधक एसईसीएल बिजारी को कार्रवाई के लिए निर्देश मांगा गया है। वहीं कम ग्रेड के कोयले के नाम पर अपर ग्रेड का कोयला लोडिंग करने के मामले की शिकायत पुलिस थाने में भी किये जाने की बात सामने आई है।
 
जी 15 ग्रेड के बदले जी 9 कोयला हुआ था लोड
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने बिजारी के नोडल अधिकारी पी. विजय से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया कि जेपीएल तमनार के डीओ पर एसएसके कंपनी की चार गाडिय़ां जी15 ग्रेड के बदले जी9 ग्रेड कोयले की लोडिंग करके निकलने की फिराक में था और इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर ही चारों लोड गाडिय़ों को पकड़ा गया और उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश जारी किए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news