रायगढ़

चिंगारी-नटकामार के बीच पकड़ा गया ट्रैक्टर लोड अवैध कोयला
29-Jan-2021 7:31 PM
  चिंगारी-नटकामार के बीच पकड़ा गया ट्रैक्टर लोड अवैध कोयला

   लैलूंगा पुलिस की कार्रवाई    

रायगढ़, 29 जनवरी। गत दिनों पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ लोड वाहन पर कार्रवाई की गई थी। इसी क्रम में लैलूंगा पुलिस ने भी टे्रक्टर लोड़ अवैध कोयला पकड़ा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एलपी पटेल द्वारा क्षेत्र में कोयला एवं रेत की अवैध परिवहन को रोकने अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को निगाह रखने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में 26 जनवरी की रात गस्त दौरान थाना प्रभारी को सूचना मिली कि चिंगारी की ओर से नकटामार की ओर अवैध रूप से कोयला, रेत लाल कलर के ट्रेक्टर में लोडकर लाया जा रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक धर्नुजय बेहरा, राजू तिग्गा के हमराह, गवाहों को साथ लेकर ग्राम नकटामार घाट के पास गए। कुछ देर इंतजार करने के बाद चिंगारी की ओर से एक लाल रंग की महेन्द्रा ट्रेक्टर 13 ए 7704 आया। जिसके ट्राली में कोयला करीब 03 टन (कीमती 12,000) लोड था, पर ट्रेक्टर का चालक कोयला के ऊपर भ्रमित करने व अवैध कोयले को छिपाने के उद्देश्य से रेत डाला हुआ था जिस पर थाना प्रभारी की नजर गई और चालक से कोयला परिवहन करने के संबंध में कड़ी पूछताछ किए। ट्रेक्टर का चालक भुनेश्वर  सिदार उम्र 30 वर्ष निवासी चिंगारी थाना लैलूंगा अवैध रूप से कोयला उत्खन्न कर चोरी किया गया था। जिस पर आरोपी की ट्रेक्टर मय कोयला कीमती 6,12,000 रुपए जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4)  की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news