रायगढ़

चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को दी साइबर अपराध व यातायात नियमों की जानकारी
30-Jan-2021 5:08 PM
चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को दी साइबर अपराध  व यातायात नियमों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 30 जनवरी।
चलित थाने और साइबर अपराध व यातायात  जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। खरसिया  के ग्राम पंचायत अंजोरीपाली  व तेलीकोट मे   पुलिस चौकी खरसिया द्वारा ग्राम पंचायत अंजोरीपाली व ग्राम तेलीकोट  में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम हुआ। 

चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम  ने ग्रामीणों को बताया कि बैंक  फोन कर एटीएम कार्ड के बारे में कभी पूछताछ नहीं करते है , और फेसबुक , वाटसप तथा जितने भी सोशल नेटवर्क से जुड़े हुए है उन सब मे साइबर क्राइम बढती जा रही है ,जिस पर उन्होंने ग्रामीणो को जानकारी दी तथा कार्यक्रम में यह भी बताया कि बैंक के अधिकारी-कर्मचारी किसी भी खाताधारकों को फोन कर एटीएम कार्ड के बारे में कभी भी पूछताछ नहीं करते हैं। खासकर पिन नंबर तो कभी नहीं पूछते है। यदि कोई फोन कर पिन नंबर के बारे में जानकारी मांगता है तो उसका नाम-पता नंबर पूछकर उसे बैंक में ही मिलने आने की बात करनी चाहिए। इससे सामने वाले का पोल खुल जाएगा। और दोबारा कभी फोन नहीं करेगा तथा यातायात नियमो को पालन करने व खासकर हेल्मेट पहनकर मोटर साइकिल चलाने की अपील की उन्होंने बताया कि खरसिया मे रोड दुर्घटना मे जितने भी व्यक्ति जान गवाई है उनमे बिना हेलमेट पहने हुए थे ।

इस कार्यक्रम मे चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम,  सोहन यादव , चित्रांगदा चन्द्रा , व ग्राम के पूर्व सरपंच दुबराज सिंह राठिया, एलाराम जोल्हे, राजकुमार गवेल, ग्राम कोटवार एतवार दास , ललित गवेल, आनंद दास, शिवशंकर राठिया,  टिकेश्वर राठिया,  दयानंद राठिया, कल्याण दास महंत , सुख सिंह व ग्रामवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news