रायगढ़

उर्दना ढाबा में छापा मारा
30-Jan-2021 6:10 PM
उर्दना ढाबा में छापा मारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जनवरी।
एसपी रायगढ़ संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर रायगढ़-घरघोड़ा रोड़ में संचालित उर्दना ढाबा में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसे जाने की सूचना पर कोतवाली टी.आई. कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शराब रेड की कार्यवाही किया गया। ढाबा में अवैध रूप से बिक्री के लिये रखी हुई देशी एवं अंग्रेजी शराब बड़ी खेप जप्त किया गया है। ढाबा को दो युवक पार्टनरशीप में चला रहे थे, जिन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि रायगढ़ कोतवाली प्रभारी कृष्णकांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि उर्दना ढाबा में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिस पर टी.आई. द्वारा थाने के कुछ स्टाफ को गोपनीय तौर पर जानकारी लेने रवाना किये । स्टाफ सिविल ड्रेस में हाइवे के पास से ढाबा में निगाह रखे हुये था, जिसके द्वारा रात्रि करीब साढ़े 9 बजे टी.आई को रेड के लिये पाइंट दिया जिसके बाद गवाहों को साथ लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा रेड किया गया। मौके पर ढाबा के मालिक पंकज वैष्णव व व्यवसायिक सहयोगी अंकित पटवा विभिन्न कम्पनी के शराब अपने ढाबा में बिक्री करते मिले । दोनों को शराब रखने के संबंध में आबकारी लायसेस प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया जिनके द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताये । कोतवाली पुलिस द्वारा ढाबा में अवैध बिक्री हेतु रखी शराब कुल कीमती 15,270 जब्त किया गया है । आरोपी पंकज वैष्णव 29 वर्ष सा. उर्दना ढाबा के पास क्कस् कोतवाली रायगढ, अंकित पटवा 32 साल साकिन लक्ष्मीपुर थाना कोतवाली रायगढ को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है । 

कार्यवाही बाद कोतवाली पुलिस द्वारा ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री के संबंध में आबकारी विभाग, रायगढ़ को प्रतिवेदन भेजा गया है ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news