रायगढ़

एसबीआई कियोस्क सेंटर के संचालक पर चाकू से हमला कर 2 फरार
01-Feb-2021 2:49 PM
एसबीआई कियोस्क सेंटर के संचालक पर चाकू से हमला कर 2 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 1 फरवरी।
आज सुबह 11 बजे रेलवे फाटक के सामने एसबीआई कियोस्क सेंटर के संचालक पर चाकू से हमला कर 2 युवक फरार हो गए। घायल कियोस्क संचालक को खरसिया सिविल अस्पताल ले जाया गया है। ज्ञात हो कि कियोस्क बैंकिंग का सेंटर खोलकर कई तरह की बैंकिंग की सेवाएं लोगों को मुहैया करवाई जाती है।

पुलिस के मुताबिक  सोमवार को खरसिया रेलवे फाटक के पास संचालित एसबीआई के किओस्क सेंटर संचालक हेमंत डनसेना (40 वर्ष) रोज की भांति अपने सेंटर में काम कर रहे थे कि ग्यारह बजे के आसपास दो लोग पैसे निकालने की बात करते हुए ग्राहक सेवा केंद्र में आए और काम में मशगूल हेमंत डनसेना पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे हेमंत डनसेना के गाल में चोट आई। बाद में जब हेमंत ने हमलावर युवकों से चाकू छीनने का प्रयास किया तो चाकू का वार उसके बाएं हथेली में भी लगा। दनादन चाकू के वार से हेमंत घायल हो गए। वहीं चाकू छीने जाने से घबराकर युवक भाग खड़े हुए। 

घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मौके का मुआयना किया। घायल हेमंत डनसेना को खरसिया के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवकों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के ऊपर किस कारण से हमला बोला। इस मामले में खरसिया पुलिस चौकी में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना शुरू कर दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news