रायगढ़

कभी ऐसा कृत्य न करें कि डीएफओ को शर्मिंदगी उठाना पड़े-पूर्व रेंजर
01-Feb-2021 5:58 PM
कभी ऐसा कृत्य न करें कि डीएफओ  को शर्मिंदगी उठाना पड़े-पूर्व रेंजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 फरवरी।
वनमंडल रायगढ़ परिसर में शनिवार को एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। अवसर था विभाग से सेवानिवृत्त हुए रेंजर राजेश्वर मिश्रा, मुख्य लिपिक अजीत नायक व डिप्टी रेंजर सुरेश दीक्षित को वेलफेवर दिया गया। इस अवसर पर विभाग में वर्षों तक सेवाएं देकर विदा होने वाले स्टाफ से लेकर वर्तमान में विभाग की कमान संभाल रहे अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने अनुभव व्यक्त किये और कर्मचारियों को मार्गदर्शन देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। 

इस दौरान रिटायर्ड रेंजर राजेश्वर मिश्रा का उद्बोधन विभाग के लिए एक प्रेरणा देने वाला रहा। अपने विदाई समारोह में राजेश्वर मिश्रा ने कहा कि वन विभाग में सबसे मुख्य होते हैं डीएफओ। अगर डीएफओ आपकी कहीं पोस्टिंग कर रहे हैं तो आपको ध्यान में रखना होगा कि उनकी इज्जत पर ही हमारी इज्जत है और लोगों की निगाहें आपके ऊपर है। आपके द्वारा ऐसा कोई भी कृत्य न हो, जहां डीएफओ को शर्मिंदगी महसूस हो। इसका सभी को लगातार ध्यान रखना होगा। राजेश्वर मिश्रा ने कहा कि उन्होंने डीएफओ, एसडीओ, रेंजर, वन प्रबंधन समितियों से हमेशा सीखने का प्रयास कर अच्छा कार्य करने का प्रयास किया मगर फिर भी मैं जानता हूं कि मुझसे असंख्य त्रुटियां हुई। आप लोगों का आभारी हूं कि आप सभी ने क्षमाशीलता का परिचय दिया।इसके लिए मैं सदैव आपका कृतज्ञ रहूंगा। 

इसके अलावा मुख्य लिपिक अजित नायक ने अपने संबोधन में कहा कि हमेशा उस तरह कार्य करिए कि विभाग आपका लगाव हमेशा ही बने रहे। वर्तमान रायगढ़ डीएफओ प्रणय मिश्रा व एसडीओ एआर बंजारे के साथ मुझे लंबे समय से कार्य करने का मौका मिला है। इसके अलावा पूर्व बंगुरसिया डिफ्टिरेंजर सुरेश दीक्षित ने भी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान वनमंडल रायगढ़ के समस्त रेंज अफसर व कर्मचारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news