रायगढ़

तीन चोरियों में शामिल पांच बंदी
02-Feb-2021 5:17 PM
 तीन चोरियों में शामिल पांच बंदी

चोरी केआरोपियों समेत खरीददार भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 फरवरी।
तमनार पुलिस द्वारा सोमवार को मोबाइल चोरी, समर्सिबल पंप की चोरी एवं एक मोटरसाइकिल चोरी के दर्ज तीन अपराधों में चोरी की सम्पत्ति खरीददार समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा-निर्देशन पर तमनार टीआई किरण गुप्ता द्वारा तममार के गीता ज्वेलर्स में हुई चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लगातार संदिग्धों से पूछताछ किया जा रहा है। संदिग्धों की धरपकड़, पूछताछ से डीजल चोरी व कई छोटे-बड़े चोरियों का खुलासा हुआ है। 

पुलिस के अनुसार 31 जनवरी को ग्राम सलिहाभाठा तमनार में रहने वाले अशोक कुमार पैंकरा द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 जनवरी की शाम उसके घर से एक विवो कंपनी का मोबाइल चोरी हो गया है। रिपोर्टकर्ता अशोक पैंकरा द्वारा राहुल प्रजा उर्फ लुकू निवासी कुधरीपारा तमनार के ऊपर मोबाइल चोरी की शंका जाहिर किया था। 

थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। अपराध कायमी बाद तमनार टी.आई. किरण गुप्ता द्वारा संदेही राहुल प्रजा को तलब कर कड़ी पूछताछ किया गया तो राहुल प्रजा मोबाइल चोरी स्वीकार किया। जिसे उसके मेमोरंडम पर बरामद किया गया है। आरोपी राहुल प्रजा द्वारा अपने साथी अर्जुन सिदार निवासी कुधरीपारा तमनार, विकास प्रजा निवासी बाजारपारा तमनार, शिवनंदन प्रजा निवासी कुधरीपारा तमनार के साथ 28-29 नवंबर की रात ग्राम बुडिया, तमनार के एक खेत में लगी 5 एचपी टैक्समो समर्सिबल पंप की चोरी चोरी धारा 379, 34 करना स्वीकार किया गया। आरोपी अर्जुन सिदार से उक्त चोरी का समर्सिबल पंप बरामद किया गया है। 

आरोपी राहुल प्रजा अपने मेमोरण्डम पर एक बाइक चोरी के संबंध में बताया कि उसने आपने साथी अर्जुन सिदार निवासी कुधरीपारा तमनार के साथ नौ जनवरी को तमनार सीएचसी के पास से एक मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 सीजी 13 एफ-3426 की चोरी धारा 379, 411, 34  किए। जिसे दोनों बसंत चौहान निवासी बेलरिया थाना चक्रधरनगर के पास बिक्री किए थे। 
आरोपी बसंत चौहान के कब्जे से चोरी की बाइक जब्त की गई है।  
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news