रायगढ़

शराब प्लेसमेंट एजेंसी के लोकेशन मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज
03-Feb-2021 5:41 PM
शराब प्लेसमेंट एजेंसी के लोकेशन मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 फरवरी।
एजेंसी प्राइम वन वर्क फोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित चक्रधर नगर सरकारी शराब दुकान के सुपरवाईजर ने अपने ही मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दुकान के गल्ले से 7,200 रूपये की चोरी सेल्समेन से करवाने और उसका आधा हिस्सा बांटने का आऱोप लगाया है। 

साथ ही अपने घर का किराया भरवाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मामला विभाग से नहीं संभला तो पीडि़त सुपरवाईजर शान्तनु कुमार भारद्वाज पुलिस की शरण में गया। जहां लोकेशन मैनेजर राज कुमार जायसवाल और सेल्समेन रामसलोनी पर धारा 34 व 381 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस में दी शिकायत में शांतनु ने मानसिक रूप से प्रताडि़त होने पर आत्महत्या करने का मन बनाया था, का भी जिक्र किया है।

सुपरवाईजर का आरोप है कि सेल्समैन को जानकर शराब दुकान के गल्ले से छेड़छाड़ करने के लिए उनका ही बॉस उकसाता है। सुपरवाईजर ने बकायदा इस पूरे मामले में सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग और ऑडियो क्लिप भी सुबूत के तौर पर पेश किया है। आबकारी महकमे में बीते दो दिनों से इस रहस्योद्घाटन से हडक़ंप मचा हुआ है। मंगलवार सुबह बिलासपुर से टीम आकर सुबह से देर शाम तक चक्रधर नगर ठेके में ऑडिट करती रही। पीडि़त सुपरवाईजर शांतनु कुमार दुकान के अंदर ही था और उसका फोन बंद बताया। चक्रधर नगर सरकारी शराब के दुकान के बाहर सुपरवाईजर, सेल्समैन और प्लेसमेंट एजेंसी के आलाधिकारियों का दिनभर रेला लगा रहा। सहायक आबकारी आयुक्त मंजूश्री कसेर ने इस पूरे मामले पर ज्यादा जानकारी नहीं होने की बात कही और बताया कि जो आरोप लगे हैं वो गंभीर है। मामला पुलिस में चला गया है। दोनों की पक्ष प्लेसमेंट एजेंसी के हैं और उन दोनों के बीच विवाद है। विधिवत कार्रवाई जारी है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news