रायगढ़

गजमार पहाड़ी के जंगल में आग
03-Feb-2021 5:43 PM
गजमार पहाड़ी के जंगल में आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 फरवरी।
बीती रात भी शहर के करीब गजमार पहाड़ी में भी आग लग गई। इसके बाद रात भर पहाड़ धूधू कर जलते रहा और सुबह तक इस आग पर वन अमला ने काबू नहीं पा सका। दिन में भी इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों को पहाड़ में लगी आग के कारण उठने वाला धुंआ दूर से नजर आ रहा था। इसके बाद भी विभाग के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को मेडिकल कॉलेज के करीब गजमार पहाड़ में दावानल की घटना देखने को मिली। यहां आग की लपटो को दूर से देखा जा रहा था। रात भर यहां आग लगी रही। 
बताया जा रहा है कि आग को बुझाने के लिए वन अमला का कोई खास प्रयास न तो रात में देखने को मिला और न ही सुबह देखा गया। इस कारण रात से लगी आग बुधवार की दोपहर तक देखी जा रही थी। 

वहीं जानकारों ने बताया कि पिछले वर्ष दावानल की घटनाएं प्रकाश में नहीं आयी थी और इससे पहले भी रायगढ़ वन परिक्षेत्र में दावानल की घटना होने के बाद तत्काल आग पर काबू पाने के लिए समिति सदस्यों की मदद ली जाती थी और विभागीय कर्मचारियों व समितियों की मदद से जंगल में लगी आग को रोका जाता था, पर इस बार ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। 

गजमार पहाड़ी में आग लगने की सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आग को बुझा लिया जाएगा।

आरके सारथी
डिप्टी रेंजर, रायगढ़ सर्किल
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news