रायगढ़

जागरूक पार्षद के स्वच्छ वार्ड को कलेक्टर ने सराहा
03-Feb-2021 5:52 PM
जागरूक पार्षद के स्वच्छ वार्ड को कलेक्टर ने सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 फरवरी। 
महासफाई अभियान का काफिला मंगलवार को पूर्व सभापति के वार्ड पहुंचा। कलेक्टर भीम सिंह सभी वार्डों के महासफाई अभियान में प्रत्येक वार्डो का जायज़ा ले रहे है, खाली पड़ी सरकारी जमीन, वार्डो की साफ सफाई, पार्षदों द्वारा वार्ड विकास के लिए कार्य की मांग, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, यूजर चार्जेस की वसूली आदि सभी नगर निगम के कार्यो के क्रियान्वयन व उसमे सुधार के लिए जिला कलेक्टर भीम सिंह, महापौर, निगम आयुक्त सहित एसडीएम उर्वसा, नजूल अधिकारी अभिषेक गुप्ता व अन्य अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों का सभी वार्डो में निरीक्षण महीनों से जारी है।

मंगलवार को वार्ड नम्बर 16 में दशरथ पान ठेला कोतरारोड से शुरू हुए महासफाई अभियान में वार्ड पार्षद सुभाष पांडे ने दशरथ पान ठेला के पास बस स्टैंड की मांग की। भुजबंधान तालाब में हुए बेजाकब्जा को हटाने के निर्देश जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। तालाब में लोगो ने कब्जा कर मकान दुकान का निर्माण कर रखा है। तालाब का वास्तविक अस्तित्व लगभग खो चुका है, लेकिन अब इस वार्ड का कलेक्टर ने जब स्वयं निरीक्षण किया है तो अब बेजाकब्जा हटने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। जल्द ही सरकारी तालाब का सीमांकन होगा और तालाब को वास्तविक अस्तित्व में लाया जाएगा। वार्ड में तालाब के पास ही नाला निर्माण की भी आवश्यकता है जिसके निर्देश निगमायुक्त को दिए गए हैं। पार्षद ने आंगनबाड़ी भवन, चबूतरा निर्माण, सीसी सडक़ व कचरा कलेक्शन के लिए रिक्शा बढ़ाने की भी मांग कलेक्टर से की है इसकी भी उपलब्धता जल्द ही सुनिश्चित करवाई जाएगी कलेक्टर ने आश्वासन देते हुए सम्बन्धितों को निर्देशित किया।  

वार्ड नंबर 16 जो पूर्व सभापति का वार्ड है कलेक्टर का दौरा हुआ सफाई को लेकर, यूजर चार्ज ,कचरे में गीला सूखा को करने को लेकर वार्ड वासियों को समझाइश दी गई है। 
जहां आमतौर पर जो निजी प्लाट है गंदगी थी वैसे यहाँ प्रकरण कम पाए गए हैं यहां का भुजबंधान तलाब जो वार्ड में लोगों का सौहाद्र्र का प्रतीक है उसके स्वच्छता के लिए नाला निर्माण कर निकासी की व्यवस्था हेतु कलेक्टर सर ने निर्देश दिया है प्रपोजल बनाकर सबमिट किया जाएगा, वहां जो अतिक्रमण हुए हुए हैं उसे मुक्त कराने कही है साथ ही वहां महिला मंडल द्वारा स्वरोजगार केंद्र चलाए जा रहे हैं जिसका कलेक्टर ने तारीफ किया है स्किल डेवलपमेंट से जोडऩे कहा है आंगनबाड़ी एवं सामुदायिक भवन की मांग है उसे पार्षद के साथ मिलकर सुलझा लिया जाएगा। 1 -2 सीसी रोड को रिपेयर कराने का और चबूतरे की मांग है तो उसे निगम स्तर पर ही निराकरण किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news