रायगढ़

कबाड़ी के गोदाम में रायपुर पुलिस का छापा सुबह से खंगाला जा रहा है गोदाम
03-Feb-2021 5:54 PM
कबाड़ी के गोदाम में रायपुर पुलिस का छापा सुबह से खंगाला जा रहा है गोदाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 फरवरी। 
मुन्ना कबाड़ी के ठिकानों पर रायपुर पुलिस के दबिश की खबर है। बताया जा रहा है कि पुलिस लगातार वहां छानबीन कर रही है और कुछ तलाश कर रही है। चूंकि गढ़उमरिया स्थित गोदाम के अंदर सारी कवायद चल रही है इस लिए किसी को कारण और मामले का पता नहीं चल पा रहा है।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह से ही पुलिस टीम वहां डेरा जमाए हुई है। गोदाम में एक एक चीज की तलाशी और उसका हिसाब मांगा जा रहा है। हालांकि इससे पहले भी रायपुर पुलिस एक दो बार यहां आ चुकी है, लेकिन इस बार लगता है कुछ पुख्ता ही उसके हाथ लग है; इसलिए सुबह से टीम यहीं जमी हुई है। हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कुछ भी  बताने से अभी इनकार किया है। उनका कहना है कि बाहर की पुलिस जब कोई कार्रवाई करती है तो स्थानीय पुलिस का कोई रोल नहीं होता लिहाज जानकारी वहीं से मिल पाने की बात कही जा रही है। 

ग्रामीण से एक लाख की ऑनलाईन ठगी 
रायगढ़. सारंगढ़ क्षेत्र के एक ग्रामीण से एक लाख रुपए की आनलाईन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना सारंगढ में मंगलवार को मोतीराम पटेल बावाकुटी सहसपुर सारंगढ़ द्वारा लिखित आवेदन देकर उसके बैंक खाते से एक लाख रूपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा आहरण करने के संबंध में दिया गया है। रिपोर्टकर्ता बताया कि 08 नवंबर को मोबाइल पर एक लिंक आया था। जिसे दबाने पर कुल 1,00,000 रूपये दो अलग अलग खाते अज्ञात व्यक्ति द्वारा आहरण कर लिया गया है। लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news