रायगढ़

असक्षम लोगों का करें वेन से उतर कर इलाज-कलेक्टर
03-Feb-2021 6:57 PM
  असक्षम लोगों का करें वेन से  उतर कर इलाज-कलेक्टर

  कलेक्टर व आयुक्त ने किया एमएमयू का निरीक्षण  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 फरवरी। मेडिकल मोबाइल यूनिट में इलाज कराने आने वाले असक्षम लोगों का वेन से उतर कर डॉक्टर व टीम इलाज करें। इसी तरह मेडिकल मोबाइल यूनिट का प्रचार-प्रसार कर हर रोज तय स्थान पर मोबाइल यूनिट लगाएं। उक्त बातें कलेक्टर भीम सिंह ने मंगलवार को ऑडिटोरियम व दशरथ पान ठेला के पास लगे मेडिकल मोबाइल यूनिट के निरीक्षण के दौरान कही।

कलेक्टर भीम सिंह ने दोनों ही जगह पहुंचकर इलाज की सुविधा और मरीजों की संख्या की जानकारी ली। दशरथ पान ठेला के पास आज 61 और ऑडिटोरियम में 41 मरीज इलाज कराने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने जांच और इलाज की सुविधा की जानकारी भी ली। डॉक्टरों ने बताया कि वेन से लोगों के गंभीर बीमारियों के भी जांच व इलाज सुविधा उपलब्ध है। मेडिकल मोबाइल यूनिट से सभी तरह के यूरीन व रक्त जांच हो रही है। इसी तरह लोगों को निरूशुल्क दवाइयां भी दी जा रही है। इस दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने मलेरिया जांच के लिए पर्याप्त मलेरिया कीट उपलब्ध होने की जानकारी ली। वेन के स्टाफ ने मलेरिया कीट होने और जांच करने की बात कही। वेन में डेंगू के लिए वाइडल जांच सुविधा भी शुरू करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए, जिस पर सीएमएचओ डॉ.केशरी ने जल्द ही जांच सुविधा करने की बात कही। कलेक्टर भीम सिंह ने मजदूर कार्ड बनाने संबंधित जानकारी भी ली और इसकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news