रायगढ़

आमापाली उठाईगिरी में नट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
04-Feb-2021 5:10 PM
आमापाली उठाईगिरी में नट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 फरवरी।
धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र में लूट के मामले में नट गिरोह के दो को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा संदिग्धों की पूछताछ के क्रम में नट गिरोह के कुछ सक्रिय सदस्यों को थाना लाकर थाना क्षेत्र में घटित लूट, चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया। जिसमें अनिल नट व सुनील नट निवासी कटरजा, कापू द्वारा धरमजयगढ़ अन्तर्गत आमापाली में  25 दिसंबर की शाम एक गल्ला किराना व्यापारी के रूपयों से भरे थैला की उठाईगिरी करना कबूल किए।

थाना धरमजयगढ़ में इस उठाईगिरी के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 28 दिसंबर धारा 379 दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। आरोपियों द्वारा उठाईगिरी में 30,000 रूपये नगदी थैला से मिलना बताये जिसको दोनों आपस में बांट लिये थे। आरोपियों के मेमोरंडम पर 5,000 रूपये नकद एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया है। 

उठाईगिरी की घटना के संबंध में प्रार्थी राजकुमार अग्रवाल निवासी घरघोडा हनुमान चौक पांडे गली द्वारा थाना धरमजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 25 दिसंबर की शाम करीब 5.50 बजे आमापाली में गल्ला किराना का दुकान के बाहर दुकान को बंद कर शाल पेड़ के पास आग जलाकर बस का इंतजार कर रहा था उसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति साल पेड़ के पास नीचे रखा थैला को उठाकर कहीं भाग गया था। 

इस मामले में आरोपी अनिल नट  20 वर्ष,  2 सुनील नट  22 साल दोनों निवासी कटरजा थाना कापू के अपराध कबूलनामा, जप्ती आदि कार्यवाही बाद को रिमांड पर भेजा गया है।  आरोपियों की गिरफ्तारी, मशरूका की बरामदगी में टीआई अंजना केरकेट्टा के हमराह उप निरीक्षक प्रवीण मिंज, सहायक उप निरीक्षक पुरन सिंह सिदार, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी कैवर्त, आरक्षक धनेश्वर उरांव एवं राजेन्द्र राठिया की अहम भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news