रायगढ़

तुहंर सरकार-तुहंर द्वार शिविर में रोज आ रहे सैकड़ों आवेदन, निराकरण भी
04-Feb-2021 5:35 PM
तुहंर सरकार-तुहंर द्वार शिविर में रोज  आ रहे सैकड़ों आवेदन, निराकरण भी

मौदहापारा शिविर में पहुंचे अकबर, सुनी समस्याएं 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 फरवरी।
निगम का तुहंर सरकार-तुहंर द्वार समाधान शिविर आज मौदहापारा एवं संत रामदास वार्ड के कालीमाता मंदिर पास लगाया गया। मौदहापारा शिविर में मंत्री मो.अकबर ने लोगों की समस्याएं सुनी। शिविर में दर्जनों वार्डवासियों के आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड बनाए गए। उनकी और भी समस्याएं  दूर की गईं। शिविर में  निगम का यह कार्यक्रम अलग-अलग वार्डों में लगातार जारी है। 

निगम द्वारा कल इंदिरा गांधी वार्ड 27 के निवेदिता स्कूल परिसर एवं तात्यापारा वार्ड  37 के मॉं बंलेश्वरी मंदिर परिसर में शिविर लगाया गया। इस दौरान दोनों शिविरों में आए 726 आवेदनों का त्वरित निदान किया गया। महापौर एजाज ढेबर ने तात्यापारा वार्ड के समाधान शिविर में मां बंलेश्वरी मंदिर समिति की लिखित मांग पर तत्काल महापौर स्वेच्छानुदान जनसंपर्क निधि से 2 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। 

महापौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर निगम के 40 सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत बनाए जा रहे हंै। इसमें एपीएल राशन कार्डधारियों को एक राशन कार्ड पर 50 हजार रूपए एवं बीपीएल राशन कार्ड धारियों को 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है।

ढाई तीन महीने में पात्र लोगों को पट्टों का वितरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया सहित विधायकों के निर्देश पर अभियान पूर्वक किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा अगले वर्ष बीपीएल सर्वे कर छूटे हुए लोगों के नाम जोड़े जाने प्रस्तावित है। शत प्रतिशत आवेदनों का नगर निगम द्वारा तुहंर सरकार तुहंर द्वार समाधान शिविरों में यथा संभव निदान प्रत्यक्ष में किया जा रहा है। इसके बावजूद भी यदि समय की कमी व दस्तावेजों की पूर्णता न होने पर यदि लोगों के काम यहां नहीं हो पा रहे हो, तो वे निगम के संबंधित जोन में जाकर जोन अध्यक्ष जोन कमिश्नर, पार्षद से मिलकर अपना काम करवा सकते हंै।     

दोनों वार्डों में लगाए गए शिविरों मेंं 44 नए राशन कार्ड व 3 डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी किए गए। 20 राशन कार्ड तत्काल बनाकर दिए गए। 119 नए श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाए गए। 32 श्रमिक पंजीयन कार्ड देने प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गई। 2 आवेदनों पर तत्काल नए लाईट लगाए गए। 1 नया नल कनेक्शन तत्काल दिया गया। जबकि 8 नए नल कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की गई। 3 नल कनेक्शन में सुधार किया गया एवं 7 स्थानों पर नल कनेक्शन सुधारने प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की गई। 
पीएम स्वनिधि में 40 आवेदन निराकृत किया गया एवं 146 आवेदनों में निराकरण हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इसी तरह लोगों की और भी समस्याएं दूर की गई। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news