रायगढ़

एटीएम की क्लोनिंग कर ठगी, बिहार के 2 बंदी
05-Feb-2021 4:22 PM
एटीएम की क्लोनिंग कर ठगी, बिहार के 2 बंदी

एटीएम रीडर, क्लोनिंग मशीन व दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड जब्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 फरवरी।
कोतवाली पुलिस ने कल दोपहर एटीएम की क्लोनिंग कर रुपए निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को राधिका लॉज एसबीआई एटीएम से रुपए निकालने की फिराक में एटीएम से छेडख़ानी करते समय रंगे हाथों पकड़ा। 

पुलिस के अनुसार स्टेशन रोड स्थित राधिका लॉज के सामने एसबीआई एटीएम के गार्ड जय राम नायक के द्वारा 4 फरवरी कोतवाली थाने को सूचना दी कि दो संदिग्ध युवक एटीएम मशीन के साथ छेडख़ानी कर गलत तरीके से रुपए आहरण करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना के तुरंत बाद कोतवाली थाने से स्टाफ आकर दोनों युवकों को एक बैग के साथ थाने लेकर गई। तलाशी में दोनों के पास से 10 एटीएम कार्ड, एटीएम रीडर, क्लोनिंग मशीन, दो मोबाइल, हेडफोन, दो पर्स मिला। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विकास कुमार मालाकार (24 वर्ष) ग्राम सिदल्ला जिला नवादा बिहार, पिंटू कुमार सिंह (40 वर्ष) अकबरपुर जिला नवादा बिहार बताये। 

दोनों आरोपियों ने बताया कि वे ऐसे एटीएम कार्ड धारक जिन्हें एटीएम कार्ड उपयोग नहीं करना आता, उन्हें मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड को अपने पास रखे रीडर डिवाइस में लोगों के एटीएम को स्वाइप कर उनकी अकाउंट की आंतरिक जानकारी ले लेते हैं फिर अपने इक्विपमेंट में दूसरे-दूसरे बैंक के खाली एटीएम कार्ड में जानकारी स्थानांतरित कर लोगों के पैसे निकाल लेते हैं। दोनों के अपराध स्वीकार के बाद थाना कोतवाली रायगढ़ में बैंक गार्ड जय राम नायक के रिपोर्ट पर दर्ज धारा 380, 511 में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपियों ने बताया कि इनका पेशा ही यही है। इनके गांव आसपास और भी कई लोग है जो इस तरह के अपराधों से जुड़े हैं। वे सभी अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर इस तरह से वारदातों को अंजाम देते हैं। तीन दिन पहले रायगढ़ आए थे तथा किराए मकान पर रहकर रायगढ़ के अलग-अलग एटीएम में जाकर ग्राहक तलाश रहे थे, पर यहां सफल नहीं हुए और आज पुन: रूपये निकाले के प्रयास में कोतवाली पुलिस के हाथ आ गए। कोतवाली पुलिस आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी अन्य जिलों से साझा की गई है। आरोपियों के अन्य अपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है। 

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर रतन लाल डांगी एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़  संतोष कुमार सिंह द्वारा आर्थिक अपराधों से जुड़े मामलों में पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। इस कार्रवाई में टी.आई. कोतवाली कृष्णकांत सिंह, उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया, प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, श्यामदेव साहू, आरक्षक हेमन पात्रे, अभय यादव, लखेश्वर पुरसेठ की अहम भूमिका रही ।
 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news