रायपुर

चेम्बर चुनाव, दोनों ही पैनल का आक्रामक प्रचार पर जोर
05-Feb-2021 5:45 PM
चेम्बर चुनाव, दोनों ही पैनल का आक्रामक प्रचार पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 फरवरी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की हलचल तेज हो गई है। दोनों ही पैनल ने आक्रामक चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई है। एकता पैनल ने भी उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। प्रत्याशियों ने शुक्रवार को शदाणी दरबार में जाकर मत्था टेका।

व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने बताया कि दुर्ग से उपाध्यक्ष प्रत्याशी विनीत जैन, और मंत्री प्रत्याशी अशोक राठी घोषित किए गए हैं। दोनों ही प्रत्याशियों ने शदाणी दरबार जाकर संत युधिष्ठिर लाल का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिय़ा मौजूद थे।

दूसरी तरफ, जय व्यापार पैनल पहले ही उपाध्यक्ष और मंत्री प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। अब अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन और अन्य प्रत्याशियों के साथ सभी व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ संपर्क कर रहे हैं। पिछले चुनाव में व्यापारी प्रगति पैनल के बैनर तले अमर गिदवानी चुनाव लड़े थे। मगर इस बार वे जय व्यापार पैनल को पूरा समर्थन दे रहे हैं, और उनके पक्ष में जिलों का दौरा कर रहे हैं।

जय व्यापार पैनल के संचालक उन क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जहां नाराजगी ज्यादा है। गिदवानी का कहना है कि रायगढ़ सहित कई दूसरे जगहों में व्यापार पैनल को अच्छा समर्थन मिलेगा। वजह यह है कि इन जिलों में मौजूदा पदाधिकारियों के खिलाफ काफी नाराजगी रही है, और  वहां के व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। दोनों ही पैनल आक्रामक चुनाव की रणनीति बना रही है।

एकता पैनल ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के डागा बिल्डिंग स्थित चुनाव कार्यालय को ही अपना चुनाव कार्यालय बनाने की तैयारी कर रही है। अलग-अलग कमेटियां बनाई जा रही हैं, और सभी को प्रचार में झोंका जा रहा है। बहरहाल, आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार तेज होने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news