रायगढ़

आरएसएस ने भूखों को खाना खिलाकर मनाया महाशिवरात्रि का पर्व
13-Mar-2021 4:41 PM
आरएसएस ने भूखों को खाना खिलाकर मनाया महाशिवरात्रि का पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 मार्च। 
महाशिवरात्रि पर जहां एक और लोग  आस्था के नाम पर दूध को शिवलिंग पर चढ़ा   चढ़ा रहे थे तभी आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा दूध की थोड़ी सी मात्रा शंकर भगवान पर एवं बाकी दूध को एकत्र कर उसका खीर बनाकर सेवा बस्तियों में बांटा ताकि शंकर भगवान का प्रसाद सभी को प्राप्त हो जाए और साथ ही ऐसा परिवार जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर है भूखा है उनको भोजन मिल सके।  कार्यकर्ताओं का कहना है कि गरीब को दान करना व भूखे को खाना खिलाना ही भगवान की असली भक्ति है। भगवान की भक्ति करने का सही तरीका यह है कि आप किसी को गलत नहीं बोलें, न ही किसी का गलत करें। खीर का प्रसाद  पाकर में बच्चों के चेहरे खिल  गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता उपस्थित थे
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news