रायगढ़

व्यापारी वर्ग देश के आर्थिक विकास में सहभागिता निभाने के बाद भी उपेक्षित-सुशील रामदास
13-Mar-2021 5:11 PM
व्यापारी वर्ग देश के आर्थिक विकास में सहभागिता निभाने के बाद भी उपेक्षित-सुशील रामदास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मार्च।
बीते दिन व्यापारी एकता पैनल के अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया। वे देर रात मनेंद्रगढ़ का चुनाव सम्पन्न करवा कर सडक़ मार्ग से रायगढ़ पहुंचे। इस दौरान जिले के व्यापारियों ने उनका बरमकेला व सरिया में भव्य स्वागत किया। उनके साथ सारंगढ़ के नंदकिशोर अग्रवाल चेम्बर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, चेम्बर मंत्री राजेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। रायगढ़ मंगलम में जिले के मतदाता व्यपारियों द्वारा योगेश अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया। 

रायगढ़ के गणमान्य जनों द्वारा मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण के जरिये स्वागत किया गया। उसके बाद संकल्प पत्र का विमोचन किया। तत्पश्चात सिंधी समाज के अध्यक्ष नंदलाल मोटवानी ने कहा कि पूरे पैनल को अच्छे वोटो से विजयी बनाए। महिला शक्ति रेखा महमिया ने कहा कि संगठन में ताकत होती है। पैनल के अधिकृत प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल ने कहा कि हमारी जीत से जिले के व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। जिले की मांग प्रदेश स्तर तक पहुंचेगी। हमारा पैनल व्यापारियों की हर उम्मीदों पर खरा उतरेंगा। 

एकता पैनल के अधिकृत उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुशील रामदास ने कहा कि रायपुर से लेकर रायगढ़ तक पूरे प्रदेश के  व्यापारियों के सुख दुख में साथ खड़ा मिलूंगा। मैं अकेला चला था लेकिन आप लोगो के मिलने आए कारंवा बनता गया। व्यापारी वर्ग देश के आर्थिक विकास में सहभागिता निभाने के बाद भी उपेक्षित है। टैक्स के रूप में बड़ी राशि देने के बाद सम्मान की बात आती है तो हमे उपेक्षित होना पड़ता है। व्यापारी के सम्मान की रक्षा का दायित्व सरकार का है। 

एकता पैनल के अध्यक्ष के लिए अधिकृत प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा कि वे लगातार दौरा कर रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद साल में दो बार हर जिले में जाएंगे और दूरियों को मिटायेंगे। चेम्बर की सदस्य संख्या 16500 से बढ़ाकर 50 हजार की जाएगी। रॉयपुर थोक बाजार की तर्ज पर हर जिले में थोक बाजार बनाया जाएगा। रायपुर कमल विहार में थोक बाजार बनाने में सफल हुए। शहर से दूर थोक बाजार होना चाहिए। जिला मुख्यालय में चेम्बर का भवन होना चाहिए। सबसे पहले रायगढ़ में भवन बनेगा। पहले चुनाव रायपुर में होता था अब सात जगहों में हो रहा भविष्य में ऑन लाइन वोटिंग होगा। जीएसटी से परेशान हैं।  मोदी जी ने निदान के लिए मंत्री पीयूष को छग भेजा था। हमने 400 शिकायते बताई थी। पीयूष जी ने फर्शी पत्थर में 28: टैक्स घटाकर 5: टैक्स किया दिया। 150 फर्शी पत्थर वालो को इस निर्णय से राहत मिली। कथनी करनी में भेद नहीं। आज भी टैक्सो के लिए रोज नए नियम आ रहे। सीएम भुपेश का नारा है गड़बो नवा छग मोदी का नारा है डिजिटल इंडिया। मेरा नारा है गड़बो नवा चेम्बर। व्यापारियों की ओर से आनद केडिया ने कहा कि जिसको चुने वो हमे धुनें नही..सुभाष चौक के पास सडक़ के बीच ग्रील लगा दिया है इससे परेशानी हो रही है स इसके समाधान पर एकता पैनल की क्या राय है? सुशील रामदास की व्यस्तता का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके अंदर व्यापारियों के समस्याओ के समाधान की क्षमता है  इतनी उपस्थिति देखकर योगेश ने वादा किया कि मैं सेवा करने आया हूँ पैनल को जीताकर हमे अनुग्रहित करे स पांच कलश का चयन करें। पत्रकार अनिल रतेरिया ने कहा कि सुभाष चौक के व्यापारियों की यह आश्वासन मिलना चाहिए कि उनके दुकानों पर बुलडोजर नहीं चलना चाहिए। लॉक डाउन अवधि में पंजीबद्ध मामलों को खत्म किया जाना चाहिए क्योंकि व्यापारियों ने सबसे अधिक मदद की है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news