रायगढ़

राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित हुई रेखा
13-Mar-2021 5:15 PM
राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित हुई रेखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 मार्च।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 मार्च को तेजपुर आसाम में  संपन्न हुआ। उक्त बैठक में राष्ट्र के विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे। 2018-20 में उनके द्वारा किए गए कार्यों  के लिए सम्मानित किया गया। 
कोविड-19 अधिनियम का पालन करते हुए एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम तेजपुर आसाम के जिला पुस्तकालय सभागार में आयोजित हुई । छग प्रांत की ओर से पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रेखा महमिया अपने साथ टीम लेकर कार्यक्रम में शरीक होने तेजपुर आसाम पहुंची थी।

ज्ञातव्य हो कि  कई प्रदेशों को 10 से 15 तक पुरस्कार मिले हैं । कई महत्वपूर्ण पुरस्कार जो इस प्रकार है, श्रेष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष के लिए रेखा महमिया को स्वर्गीय रत्नमाला साबू पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं रायपुर राष्ट्रीय  बैठक के लिए भी सम्मानित किया गया। वही बेस्ट शाखा अध्यक्ष के लिए शीला अग्रवाल सारंगढ़, अंजू अग्रवाल चंद्रपुर को पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ की कोरबा शाखा के लिए सरोज सोनी, अंगदान रैली व अंगदान नाटक को लेकर पुरस्कृत हुई।  

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उषाकिरण टिबडेवाल ने मंच में कहा कि बहनों छत्तीसगढ़ पहली बार सबसे ऊपर की श्रेणी में आया है । ये हमारी संस्था एवं छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। 2009 से यह संस्था से जुड़ी है, और अल्प कार्य काल में या यें कहें कि 11 वर्ष पूर्व स्थापित यह संस्था सन् 2020 में आ कर उन्हेँ यह सफलता मिली है। आगे भी 10 अवार्ड है, हमारे छत्तीसगढ़ के नाम, राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा किरण आसाम  ने बताया ये सब  छत्तीसगढ़ की शाखाओं के कार्यो का मूल्यांकन है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news