रायगढ़

शराबी, असामाजिक तत्व व लापरवाह चालकों पर कार्रवाई
13-Mar-2021 7:29 PM
 शराबी, असामाजिक तत्व व लापरवाह चालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़. 13 मार्च।
असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा एक विशेष टीम गठित कर शहर के अंदर शराबियों, बदमाशों तथा आवारा लोंगों पर नकल कसी जा रही है। ऐसी लगातार कार्यवाही से महिलाओं के साथ घटित होने वाली अप्रिय घटनाओं में कमी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

कोतवाली पुलिस द्वारा शुक्रवार की शाम से ही लगातार सुनसान व सार्वजनिक जगह पर बैठकर शराब का सेवन करने वाले लोगों पर तथा बिना नंबर प्लेट के वाहन पर फर्राटा भरने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी मनीष नागर से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा इतवारी बाजार, रामभांठा, हॉस्पिटल के पीछे तथा अन्य सुनसान जगहों पर कार्यवाही की गई है। शुक्रवार को लगभग 32 प्रकरण बनाए जा चुके हैं और यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहने की बात कही जा रही है। पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट, व्हीकल एक्ट व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है कुछ लोगो को समझाइस देकर छोड़ी गई है।

 

 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news