रायगढ़

कौशल्या, सुमंत राम व गौतम बने कॉप ऑफ द मंथ
13-Mar-2021 7:30 PM
 कौशल्या, सुमंत राम व गौतम बने कॉप ऑफ द मंथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़. 13 मार्च।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा माह फरवरी-2021 के कॉप आफ द मंथ का पुरस्कार शिकायत शाखा, पुलिस कार्यालय रायगढ़ की प्रभारी निरीक्षक कौशल्या साहु, थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमंत राम साहू एवं चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम को दिया गया है।

  निरीक्षक कौशल्या साहु जिनके द्वारा पुलिस कार्यालय में आमजनता एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण किए जाने के अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी किया जा रहा है। साथ ही वरिष्ठ टीआई कौशल्या साहू द्वारा उनको सौंपे गए कार्यों को लगनपूर्वक समय पर पूर्ण किया जाता है जिसे देखते हुए उनके उत्साहवर्धन के लिए उन्हें माह फरवरी का कॉप आफ द मंथ पुरस्कार दिया गया है। इसी क्रम में माह फरवरी में थाना खरसिया क्षेत्रान्तर्गत घटित शिवांश अपहरण मामले में पूरी रेस्क्यू टीम को इसी माह डीजीपी महोदय द्वारा इन्द्रधनुष पुरस्कार दिया गया है। एसपी रायगढ़ द्वारा भी च्च्कॉप आफ द मंथज्ज् में इस बहुचर्चित सफलता को स्थान देते हुए निरीक्षक सुमंत राम साहू, थाना प्रभारी खरसिया एवं उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम चौकी प्रभारी खरसिया को पूरी रेस्क्यू टीम की ओर से कॉप मंथ का पुरस्कार दिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news