रायगढ़

शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर ड्राइवर से मारपीट, तोडफ़ोड़ कर ट्रक में लगाई आग, बंदी
14-Mar-2021 6:32 PM
  शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर ड्राइवर से मारपीट, तोडफ़ोड़ कर ट्रक में लगाई आग, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 मार्च। शराब पीने के लिए पैसों की मांग करते हुए स्कूटी चालक ने सामने से आ रही ट्रक को रोककर मारपीट किया। इतना में भी मन नहीं भरा तो सामने का शीशा तोड़ दिया और ट्रक में आग लगा दी। चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलगा में बीते दोपहर तीन बजे ट्रक चालक अभिषेक सिंह जांजगीर जो वर्तमान में उर्दना पुलिस लाइन में रहकर ट्रक चलाता है। ट्रक क्रमांक सीजी 07 एए 4215 को लेकर वह कोटमरा स्थित इण्ड सिनर्जी फैक्ट्री में स्पंज आयरन लोड करने जा रहा था। तभी तिलगा के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही स्कूटी चालक ने अचानक रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और शराब पीने के लिए 500 रु पैसे की मांग करने लगा। चालक ने जब पैसा नहीं दिया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया और ट्रक के सामने का शीशा तोड़ दिया और आग लगा दी। ट्रक चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चक्रधर नगर पुलिस ने धारा 294, 337, 340, 427, 435, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को कल हिरासत में लेकर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news