रायगढ़

ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठा रही हैं राज्य सरकार की योजनाएं- उमेश
14-Mar-2021 6:35 PM
ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठा रही  हैं राज्य सरकार की योजनाएं- उमेश

   मदनपुर को मिली होम्योपैथिक अस्पताल भवन की सौगात    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,  14 मार्च।  उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 69.55 लाख रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ग्रामीणों, किसानों, श्रमिकों की जरूरतों को ध्यान में रख कर नीतियों और योजनाओं का निर्माण कर रही है। फसलों के लिए आदान सहायता, बिजली बिल हाफ  करना, गोधन न्याय योजना, वनोपज के समर्थन मूल्य में खरीदी का दायरा बढ़ाने और न्यूनतम मूल्य में वृद्धि ये ऐसी योजनाएं हैं जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देकर ग्रामवासियों के जीवनस्तर को ऊंचा उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों के लिये विशेष योजना लेकर आ रही है जिससे भूमिहीन श्रमिकों व कृषकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि आपकी मांग व आवश्यकतानुसार यहां विकास कार्य सुनिश्चित होगा। इस जनसम्पर्क का उद्देश्य लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझना है, ताकि उसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर विकास कार्यों को और गति दी जा सके।

उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखण्ड के ग्राम भेलवाडीह, केनाभाठा, मदनपुर, बांसमुडा व जामझोर ग्राम का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने 69.55 लाख की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिनमें 61.90 लाख रुपये की लागत के कार्यों का लोकार्पण तथा 7.65 लाख रुपये की लागत के कार्यों का भूमिपूजन किया।

कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन

उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मदनपुर में तकरीबन 52 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। जिसमें 16 लाख रुपये की लागत से होम्योपैथी हास्पिटल का निर्माण, 12 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बिनोबापारा में सीसी रोड निर्माण, 6 लाख रुपये की लागत से गांधी नगर में आंगनबाड़ी, 10 लाख रुपये की लागत से तहसील प्रांगण में इंटर लॉक फ्लोर,  2 लाख रुपये की लागत से लक्ष्मण पारा में नाली निर्माण, 2 लाख रुपये की लागत से नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news