रायगढ़

दोहरे हत्या के दो मुख्य आरोपियों को यूपी से लाया गया
15-Mar-2021 5:10 PM
 दोहरे हत्या के दो मुख्य आरोपियों को यूपी से लाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मार्च। 
पुलिस चौकी रैरूमा (थाना धरमजयगढ़) अन्तर्गत सरिया लूट की नीयत से ट्रक ड्राइवर एवं खलासी (ट्रक ड्राइवर के भतीजे) की हत्या कर 30 टन टीएमटी सरिया समेत ट्रक को लूटकर ले जाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपियों को रैरूमा पुलिस ने सोनभद्र जिला न्यायालय से ट्रांजिस्टर रिमांड पर रायगढ़ लाई है। 

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने 19 जनवरी की रात्रि ट्रक क्रमांक सीजी 29 एबी -9001 जिसमें चालक नजीर अहमद उर्फ भोला (40 वर्ष) अपने भतीजे, हेल्फर मजीद आलम (17 साल) दोनों निवासी बड़होर थाना बभनी जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) ट्रक में 30 टन सरिया लोडकर अदलहाट उत्तरप्रदेश जाने के लिए निकले थे, रास्ते में विकास यादव और आशीष विश्वकर्मा दोनों मिलकर ट्रक को धर्मजयगढ़ से 3 किलोमीटर आगे जंगल प्रतीक्षालय के पास रोककर ट्रक चालक नजीर अहमद तथा खलासी मजीद आलम को पिस्टल से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी तथा नजीर अहमद का शव चरखा पारा के तालाब में तथा हेल्पर मजीद आलम का शव चुटकी घाट अंबिकापुर के जंगल में फेंक दिए। 

शातिर बदमाशों द्वारा ट्रक एवं ट्रक में लदे सरिया को छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश में बिक्री भी कर दिए थे। घटना के संबंध में थाना धरमजयगढ़ में मामला दर्ज कर लगातार पतासाजी विवेचना पर रायगढ़ पुलिस पहले लूट की टीएमटी सरिया के खरीदार संतोष गुप्ता, विशाल कश्यप तक पहुंची, जिन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जिनसे पूछताछ में लूट की सरिया आरोपी विकास यादव उत्तरप्रदेश एवं आशीष विश्वकर्मा उत्तरप्रदेश को ढूंढ निकालें। दोनों आरोपी को कई मामले के प्रकरण में जिला जेल सोनभद्र उत्तरप्रदेश में निरुद्ध थे। दोनों का जिला न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपियों को रायगढ़ लाया गया। जहां विवेचना कार्रवाई पूर्ण कर पुलिस चौकी रैरूमा स्टाफ द्वारा आरोपियों को पुन: जिला न्यायालय सोनभद्र में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news