रायगढ़

दीवारों में दिखी सफाई अभियान पर सडक़ पर मिली गंदगी
15-Mar-2021 5:21 PM
दीवारों में दिखी सफाई अभियान पर सडक़ पर मिली गंदगी

पार्षदों से अपील-सुबह 2 घंटे करें वार्ड का सफाई निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मार्च।
नगर निगम के महापौर अपने मंत्रिमंडल के साथ  रविवार को एमआईसी सदस्य एल्डरमैन एवं पार्षद गण के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने स्कूटी और बाइक से निकले। जिसमें कई स्थानों पर कचरे का ढेर और डंपिंग पॉइंट दिखा जिसे क्षेत्र के सफाई दरोगा को सफाई कराकर नोटिस देकर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।

स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर शहर सरकार भी शहरों में स्कूटी से निकलकर साफ सफाई का जायजा ले रही है। महापौर, एमआईसी सदस्य सलीम नियारियां, कमल पटेल, प्रभात साहू , रत्थु जायसवाल एल्डरमैन वसीम खान ,विज्जु ठाकुर, विजय टंडन, जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,राजेश सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के लिपिक घनश्याम ठाकुर नगर निगम से निरीक्षण प्रारंभ किए। महापौर  ने मुख्य मार्गों में कचरा डंपिंग पॉइंट और दुकानदारों तथा निजी प्लॉट्स वालों के द्वारा फेंके गए कचरा के लिए नोटिस देने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शहर के मुख्यमार्गों के अंतर्गत रामनिवास टॉकीज के सामने एसपी ऑफिस के पास स्थित निगम कॉम्पलेक्स में कचरे के साथ महिला एवं पुरुष प्रसाधन टूटे-फूटे एवं बंद पड़े थे वहीं सेवा कुंज रोड के खाली निजी भूमि पर कचरा पाया गया। वहीं कोतरा रोड जयहिंद गली में मेन रोड से लेकर नाली में स्लैब को ठीक करने तथा सडक़ पर बह रहे पानी के दुरुस्तीकरण करने हेतु अमृत मिशन को पत्र जारी करने निर्देश दिया गया। 

एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल ने बताया कि महापौर के नेतृत्व में हम लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया जिसमें कई स्थानों पर कचरा दिखा क्षेत्र के संबंधित सफाई दरोगा को निर्देशित किया गया है कि जल्द सफाई कराया जाए और आने वाले दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण होनी है मैं सभी पार्षदों से अपील करता हूं कि अपने वार्ड में एक एक दो-दो घंटे समय दें ताकि वार्ड स्वच्छ और साफ हो। एम आई सी सदस्य एवं जनसंपर्क मंत्री प्रभात साहू ने बताया कि लोकवाणी कार्यक्रम के बाद हम शहर में महापौर की अगुवाई में सफाई निरीक्षण देखने निकले थे स्वच्छता अभियान दीवारों पर दिखा पर सडक़ पर नजर नहीं आया कई स्थानों में कचरे का ढेर है अभी सफाई के लिए और मेहनत करना होगा यह महापौर द्वारा औचक निरीक्षण था शहर में हमें भी अपने साथ रखा मैं उन्हें साधुवाद देता हूं उनकी सक्रियता से निश्चित ही शहर सुघ्घर रईगढ़ की श्रेणी में आएगा।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news