रायगढ़

पीसीसी बना कार्डिनल कप सीजन 4 का विजेता
15-Mar-2021 5:34 PM
पीसीसी बना कार्डिनल कप सीजन 4 का विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मार्च।
बोईरदादर स्थित रायगढ़ स्टेडियम में शनिवार को पुलिस की टीम ने फाइनल मुकाबले में रायगढ़ ब्लास्टर को हराकर कार्डिनल सीजन 4 पर कब्जा कर लिया। 
मैच आखिरी ओवर तक फंसा रहा, 62 रनों का पीछा करते हुए रायगढ़ ब्लास्टर को 6 गेंद में 4 रन बनाने थे जबकि उसके 3 विकेट बाकी थे। फिर भी पीसीसी टीम ने अपनी गेंदबाजी के बलबूते यह मैच 2 रनों जीता। पीसीसी को 71,000 रुपये व कप और रायगढ़ ब्लास्टर को 31,000 व कप बतौर इनाम दिया गया। तीसरे स्थान पर रही रैना 11 को 11,000 रुपये दिए गए।

मैन ऑफ द मैच राहुल सिदार रहे, बेस्ट बॉलर रैना 11 के डेविड को 3333 रुपये व ट्रॉफी, बेस्ट बेस्टमेन रैना 11 के सौरभ जोगी को 2222 रुपये व ट्रॉफी तो मैन ऑफ द सीरीज रहे राहुल सिदार को 5100 रुपये व कप मिला। समापन के अवसर पर रायगढ़ सांसद गोमती साय, महापौर जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पूनम सोलंकी, समाजसेवी सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), आरके पंडा, सरनदीप सिंह सलूजा व कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

विदित हो कि फाइनल मैच में पीसीसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अपने हर मैच में 100 से अधिक रन बनाने वाली पीसीसी को रायगढ़ ब्लास्टर ने महज 61 रन पर रोक दिया। ब्लास्टर की धारदार गेंदबाजी के सामने पीसीसी के बल्लेबाज घुटने टेकते नजऱ आये। 62 रनों का पीछा करने उतरी ब्लास्टर की शुरुआत सधी और संभली रही। मैच के आखिरी ओवर तक मैच ब्लास्टर के हाथ में था लेकिन आखिरी ओवर में रवि ने मैच का पासा पलट दिया ब्लास्टर की 3 रन चाहिए था तो पीसीसी को इतने ही विकेट और पीसीसी ने यह बेहद रोमांचक मुकाबला 2 रनों से जीत लिया।  
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news