रायगढ़

मुआवजा पाने मृत महिला के पति को पिलाया जहर, चार बंदी
17-Mar-2021 6:44 PM
 मुआवजा पाने मृत महिला के पति को पिलाया जहर, चार बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 मार्च। कापू थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां पैसे की लालच में 4 लोगों ने मिलकर सर्पदंश से पत्नी की मौत का मुआवजा राशि को हड़पने के लिए मृतिका के पति को भी शराब में जहर मिलाकर मौत के मुंह में धकेल दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लोहार उर्फ टिपलु रांझा निवासी जमरगा की पत्नी को सांप ने डस लिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। मौत होने के बाद शासन की ओर से दिए गए मुआवजा राशि के बारे में चार आरोपियों को पता चला जिसके बाद उन्होंने पैसा को एटीएम और ब्लैंक चेककी सहायता से निकाल लिए। मिली जानकारी के अनुसार 28-29 जनवरी को आरोपियों ने मृतक के खाते से पैसा निकालने के लिए एक साथ शराब पिये और और उसके शराब में जहर मिलाकर पिला दिए जिससे उसकी मौत हो गई। 

साक्ष्य छुपाने शव को दफनाया 

घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने मृतक के शव को प्रताप सिंह राठिया के खेत में जमीन खोदकरदफनाया दिए और जमीन के स्तर से 11 फीट ऊंची मिट्टी डाल दिए जिससे किसी को पता ना चले।

9 मार्च को हुआ गुम इंसान कायम 

कापू पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन 9 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाए थे जिसके बाद मामले को विवेचना में लेकर पतासाजी किया जा रहा था तभी उक्त घटना के बारे में सूचना मिली।

उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में सरपंच पति प्रताप सिंह राठिया, राम दास महंत, समीर दास, विक्रम महंत को मंगलवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों में प्रताप सिंह राठिया से 2000 तथा रामदास मेहनत से 1000 रु, एटीएम तथा उपयोग किये गए जहर पुलिस ने जप्त की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news