रायगढ़

मुख्य गवाह कोटवार को मिली धमकी
17-Mar-2021 6:44 PM
 मुख्य गवाह कोटवार को मिली धमकी

रायगढ़, 17 मार्च। खरसिया विधानसभा के ग्राम केनापाली में बीते 19 जनवरी 2019 को एक आदिवासी युवक राजेश उरांव की संदेहास्पद मौत के मामले में एसडीएम कार्यालय में हो रही सुनवाई के मामले में मुख्य गवाह जीवनलाल चौहान को धमकी देकर मुख्य गवाही से हटने की चेतावनी दी गई है। इस मामले में लिखित शिकायत चक्रधर नगर थाने में दर्ज कराते हुए कोटवार जीवनलाल चौहान ने सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में अभियोजन की ओर से मिली जानकारी के ग्राम केनापाली का कोटवार जीवनलाल चौहान 19जनवरी 2019 को गांव के एक आदिवासी युवक राजेश उरांव की मौत के मामले में मुख्य गवाह है, चूंकि परिवार वालों ने राजेश उरांव की मौत पर हत्या की आशंका जाहिर की थी, जबकि पुलिस ने इसे सामान्य टेऊक्टर दुर्घटना बताकर आरोपियों को बचाने का कोशिश की थी और इसी को लेकर परिवार वालों ने न्यायालय की शरण लेते हुए करीब एक दर्जन लोगों को इस पूरे हत्याकांड में शामिल बताया है।

इसी प्रकरण में गांव का कोटवार जीवनलाल चौहान मुख्य गवाह है और उसके अनुसार 19 जनवरी 2019 को कोई टे्रक्टर दुर्घटना गांव में नही घटी थी ऐसे में राजेश उरांव की मौत कैसे टेऊक्टर दुर्घटना में हो सकती है। कोटवार के इस बयान को लेकर केनापाली के कुछ राजनीतिक पकड़ वाले व्यक्तियों ने धमकी देते हुए इस मामले से हट जाने को कहा है और इस शिकायत कल एसडीएम कार्यालय में मामले की सुनवाई के दौरान खुद पीडि़त ने एसडीएम को बताई और उसके बाद एक लिखित शिकायत चक्रधर नगर थाने में करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग भी की है। इस शिकायत में उसने नामजद 8 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news