रायगढ़

ट्रेलर समेत 45 टन आयरन गोली की चोरी कर छिपा रखे थे जंगल में,मुंशी व ड्राइवर गिरफ्तार
17-Mar-2021 6:45 PM
ट्रेलर समेत 45 टन आयरन गोली की चोरी कर छिपा रखे थे जंगल में,मुंशी व ड्राइवर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 मार्च। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित एमएसपी फैक्ट्री जामगांव से आयरन गोली लोड कर ट्रेलर वाहन का चालक टे्रलर में लोड आयरन गोली का बिना कांटा कराए चोरी की इरादे से भाग गया। पुलिस ने मुंशी व ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी अनुसार पूरी घटना 13 मार्च की शाम की है। जब ट्रेलर वाहन का ड्रायवर और ट्रांसपोर्ट का मुंशी एमएसपी फैक्ट्री जामगांव के 6 लाख रूपये कीमती आयरन गोली को चोरी कर अवैध रूप से खपाना चाहते थे।

13 मार्च के शाम को पैलेट डिवीजन में लगे कांटा घर का इंचार्ज हरेंद्र कुमार ने पैलेट डिवीजन के सिक्योरिटी ऑफिस में सूचना दिया कि ट्रेलर क्र. सीजी 13 एल 3552 का ड्राइवर पैलेट यार्ड से पैलेट गोली लोड कर बिना कांटा कराए चोरी करके भाग गया है। वाहन में करीब 45 टन पैलेट गोली लोड है।

होटल में पकड़ाया आरोपी चालक

ट्रेलर वाहन एवं ड्रायवर की पतासाजी के दौरान कल ड्रायवर हरिवंश राम जामगांव के एक होटल में मिला जिसे पूछताछ करने पर हरिवंश बताया कि ट्रांसपोर्टर के मुंशी सत्यानाराण उर्फ सत्या के कहने पर ट्रेलर वाहन को आयरन गोली समेत चोरी कर कुकुर्दा के जंगल में छिपाकर रखा है, जिसके बाद मुंशी सत्यनारायण प्रधान को हिरासत में लिया गया जिसने ड्रायवर के साथ मिलकर आयरन/पैलेट गोली चोरी करना स्वीकार किया है।

आरोपियों के बताए अनुसार कुकुर्दा जंगल से ट्रेलर क्र. सीजी 13 एल3552 मय 45 टन आयरन गोली कीमती 6 लाख रूपये का बरामद किया गया है। अपराध में शामिल दोनों आरोपी हरिवंश राम 40 वर्ष निवासी जरही थाना डंडई जिला गढवा बिहार सत्यानारायण प्रधान उर्फ सत्या 43 वर्ष निवासी मनुवापाली थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news