रायगढ़

परेड के बाद एसपी ने ली क्राईम मीटिंग
24-Mar-2021 5:13 PM
परेड के बाद एसपी ने ली क्राईम मीटिंग

होली के पहले गुंडा बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 मार्च।
मंगलवार को निर्धारित जनरल परेड पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई। 
कल जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए परेड बाद पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राईम मीटिंग में सम्मिलित होने निर्देशित किया गया था। परेड पर सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना/चौकी प्रभारी तथा मुख्यालय एवं देहात थाना/चौकी के स्टाफ सम्मिलित हुए। परेड में अधिकारी कर्मचारियों की टोली द्वारा स्क्वाड ड्रिल व शस्त्राभ्यास किया गया। परेड पर पुलिस अधीक्षक अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा की। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में सुबह करीब नौ बजे क्राइम मीटिंग पर सभी प्रभारीगण उपस्थित हुए। 

होली त्यौहार को लेकर उनके द्वारा शीघ्र ही सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक लेने निर्देशित किये साथ ही त्यौहार को लेकर राज्य शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने एवं शांति पूर्वक त्यौहार सम्पन्न कराने के लिए विजिबल पुलिसिंग पर कार्य करने बताये। उन्होंने थाना प्रभारियों को स्वयं शाम को थानाक्षेत्र में पेट्रोलिंग कर अधिक से अधिक गुंडाबदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में और अधिक कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता बताते हुए आने वाले कुछ महीनों तक अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, वाहन चलाते हुए मोबाइल से बात करने वालों, माल वाहक वाहनों में सवारी बैठाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले और स्टंट करने वालों, सिग्नल जम्प करने वालों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा डीएसपी ट्रैफिक को लापरवाह वाहन चालकों के लायसेंस निरस्तीकरण के लिए सभी थाना से प्रकरण तैयार कर आरटीओ कार्यालय प्रस्तुत करने निर्देशित किए। लंबित शिकायतों की समीक्षा पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण कर प्रतिवेदन भेजने निर्देशित किया गया है। बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारीगण, रक्षित निरीक्षक, थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news