रायगढ़

ब्वॉयज क्लब की तूफानी गेंदबाजी के सामने नहीं टीक सकी बनखेड़ी टू टीम
24-Mar-2021 5:56 PM
ब्वॉयज क्लब की तूफानी गेंदबाजी के सामने नहीं टीक सकी बनखेड़ी टू टीम

23 रनों से रायगढ़ की जबरदस्त टीम ब्वॉयज क्लब ने किया परास्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ, 24 मार्च।
चैंपियन्स कप 2021 का खुमार शहरवासियों में जमकर देखा जा रहा है। शाम ढलते ही लोग रायगढ़ स्टेडियम में अपनी जगह बनाने के लिए मैच शुरू होने से पहले पहुंच रहे हैं। वहीं चैंपियन्स कप में खेले जाने वाला हर मैच काफी रोमांच से भरा हुआ नजर आ रहा है। 

रायगढ़ स्टेडियम में चौकों व छक्को की बारिश खिलाड़ी कर रहे हैं, तो जबरदस्त गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण का नाजारा भी यहां देखने को मिल रहा है। इसी बीच मंगलवार की देर शाम चैंपियन्स कप के तीसरे दिन का मैच प्रारंभ हुआ। जहां प्रथम मैच के मुख्य अतिथि रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला रहे। अतिथि राकेश पाण्डेय एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष, टीआई चक्रधर नगर अभिनव रहे। इसके अलावा दूसरे मैच के मुख्य अतिथि दिलीप पांडे जिला पंचायत प्रतिनिधि विधायक खरसिया रहे। अतिथि जिला पंचायत सदस्य, प्रदेश महासचिव कांग्रेस आकाश मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक पांडेय, अध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर नरेश थवाईत, हेमंत श्रीवास, अंतराज्यीय कमेंट्रटर, संजीव साव पार्षद पुसौर रहे। चैंपियन्स कप 2021 का पहला मैच बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश व एसीसी बिलासपुर के बीच खेला गया। बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश की टीम ने आठ ओवर में 110 रन बनाए। जिसमें धीरेन्द्र गिल ने 26 गेंदो में 50 रन बनाए। मुकेश कुमार यादव ने 24 गेंदो में 39 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। एसीसी बिलासपुर टीम के अब्दुल समद ने एक विकेट लिए। जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीसी बिलासपुर की टीम ने कोई खास कमाल नहीं दिखा पायी और एसीसी बिलासपुर की टीम निर्धारित ओवरों में तीन विकेट खोकर मात्र 87 रन ही बना सकी। 

एसीसी बिलासपुर के अभुदयकांत सिंह ने 17 गेंदो में 40 रन बनाए। बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश के गेंदबाज नवीन रेडडी ने दो विकेट व अंकित त्रिपाठी ने एक विकेट लिए। इस तरह बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश की टीम 23 रनों से मैच जीत लिया। वहीं चैंपियन्स कप का तीसरे दिन का तीसरा मैच काफी जबरदस्त रहा। तीसरा मैच ब्वॉयज क्लब रायगढ़ व बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश की टीम के मध्य खेला गया। जहां रायगढ़ की सबसे तगड़ी टीम माने जाने वाली ब्वॉयज क्लब के बल्लेबाजों ने मैदान पर उतरते ही तूफानी पारी खेलना शुरू कर दिया, पर आठ ओवर में मात्र 82 रन ही बना पाए। जिसमें रवि दास ने तीन चौकों व एक छक्कों की मदद से दस गेंदो का सामना कर 21 रन बनाए, तो अभिषेक ने दस गेंदो में 20 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश की टीम के गेंदबाज अंकित त्रिपाठी ने अपनी टीम के लिए तीन विकेट लिए। एक बार तो मानों ऐसा लगा रहा था कि ब्वॉयज क्लब की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी है इस कारण बड़ी ही आसानी से बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश की टीम इस मैच पर अपना कब्जा कर लेगी, पर लक्ष्य का पीछा करने जब बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश की टीम मैदान पर उतरी और ब्यॉयज क्लब के गेंदबाजों ने आग उगलती बॉलिंग का प्रदर्शन किया, तो बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश की टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर पिच पर टीक नहीं सके और एक के बाद एक खिलाड़ी आए और वापस पॉवेलियन लौट गए। 

बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश की टीम से डीजे मंडले ने 18 गेंदो पर 20 रन बनाए। वहीं ब्वॉयज क्लब के धाखड़ गेंदबाज राजा गोरख ने शानदार गेंदबाजी करते हुए किसी भी खिलाड़ी को ज्यादा देर मैदान पर टिकने नहीं दिया और अपनी टीम के लिए तीन विकेट लिए। वहीं लाखन पुरूषवानी ने दो विकेट झटके। इसके अलावा विकास पांडे, मोनू अली सहित अन्य खिलाडिय़ों ने जबरदस्त क्षेत्ररक्षण किया और बनखेड़ी टू मध्यप्रदेश की टीम आठ ओवर खेलकर मात्र 59 रन ही बना सकी और ब्वॉयज क्लब ने 23 रनों से मैच जीत लिया।

बनारस इलेवन ने एमएससी रायगढ़ को हराया
चैंपियन्स कप के तीसरे दिन का दूसरा मैच एमएससी रायगढ़ व बनारस इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें एमएससी की टीम ने आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 92 रन बनाए। इसमें एमएससी के अमित कुंवर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदो का सामना कर 44 रन बनाए। बनारस इलेवन के गेंदबाज हसन खान ने दो विकेट, सावन व आदर्श सिंह ने एक-एक विकेट अपनी टीम के लिए लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस इलेवन की टीम के बल्लेबाज शुरू से ही लगातार विस्पोटक बल्लेबाजी कर रहे थे। बनारस इलेवन टीम के अमन ने 18 गेंदो पर 40 रन व शेरू ने दस गेंदो पर 31 रनों का योगदान दिया और बनारस इलेवन की टीम ने एक विकेट खोकर सात ओवरों में लक्ष्य को पूरा कर लिया और नौ विकेट से मैच को जीत लिया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news