रायगढ़

कार में गांजा की तस्करी, यूपी के दो बंदी
25-Mar-2021 5:43 PM
कार में गांजा की तस्करी, यूपी के दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 मार्च।
बुधवार को दो गांजा तस्करों को कार में गांजे की तस्करी करते पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों से 40 किलोग्राम गांजा जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह थाना प्रभारी सारंगढ़ को मुखबिर द्वारा एक टाटा सफारी कार में सम्बलपुर(ओडि़शा) से दो व्यक्तियों को गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जाने के लिए निकलने की जानकारी दिया गया। पुलिस टीम रवाना होकर फर्सवानी रोड़ पर नाकेबंदी किए। सुबह करीब नौ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार को बरमकेला की ओर से आते समय रोके। पूछताछ में चालक अपना नाम रजनीश उपाध्याय तथा उसके साथ बैठा युवक अपना नाम परमेश पटेल दोनों निवासी प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) का होना बताए। 

दोनों को टीआई गौरीशंकर दुबे नाकेबंदी व जांच कार्यवाही की जानकारी देकर उनके कार की तलाशी ली गई। कार में 20 पैकेट मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर दोनों सम्बलपुर, ओडि़सा से खरीदकर प्रयागराज (यूपी) अवैध बिक्री कर लेकर जाना बताए। कार की बरीकी से जांच करने पर कार के शीट को इस प्रकार बनाया गया था कि उसमें करीब एक क्विंटल माल रखा जा सके। दोनों आरोपी पहले दो बार ओडिशा से गांजा लेकर जाना बताये हैं, इस बार एक क्विंटल माल खरीदी के उद्देश्य से ओडि़सा गए थे पर उतना मिल नहीं पाया। आरोपियों से जप्त किए गए गांजा पैकेट का वजन कराया गया। जिसका वजन 40 किलोग्राम है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रूपए है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news